'युद्ध' की समाप्ति रही निराशाजनक

इमेज स्रोत, Akash Talwar
- Author, श्रावन्ती
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
साल के 33वें हफ़्ते में मनोरंजन चैनलों में बाज़ी इस बार भी स्टार प्लस ने जीती और नंबर वन पर रहा.
दूसरे नंबर पर रहा 'ज़ी' और टीआरपी में तीसरे नंबर पर रहा 'कलर्स'.
पिछले हफ्ते महाभारत से उम्मीद तो बहुत थी, लेकिन यह धारावाहिक नंबर वन 'दिया और बाती हम' को पछाड़ पाने में नाकाम रहा.
सूरज और राठी परिवार रहे एक नंबर पर. मीनाक्षी जिस राज़ को इतने वक़्त तक छुपाती आई थी, वह सबको पता चल गया है.
अब ये देखना है कि मीनाक्षी को भाबो माफ़ करती है कि नहीं.
'साथिया नंबर दो'

इमेज स्रोत, Star Plus
टीआरपी में दूसरे स्थान पर रहा 'साथिया'. मोदी परिवार फिर से एक बड़े संकट के सामने है.
राशि की हो जाती है हत्या. वो मास्टर और गोपी के बीच आ जाती है और गोपी बच जाती है.
सीरियल में अचानक आए इस ट्विस्ट से पिछले हफ़्ते 'साथिया' रहा दूसरे पायदान पर. पिछले कुछ हफ़्तों से 'साथिया' को अच्छी रेटिंग नहीं मिल रही थी.
टीआरपी के मामले में 'महाभारत' रहा तीसरे नंबर पर. कुरुक्षेत्र की युद्ध की समाप्ति के साथ-साथ दर्शकों को शो को भी अलविदा कहना पड़ा.
एक अच्छे शो के साथ-साथ इस धारावाहिक ने इंडस्ट्री को बहुत सारे बेहतरीन कलाकार भी दिए हैं.
प्रज्ञा और अभि का 'भाग्य'

इमेज स्रोत, Zee TV
चौथे स्थान पर रहा बालाजी टेलीफ़िल्म्स का 'कुमकुम भाग्य'.
प्रज्ञा और अभि जाने-अनजाने में एक-दूसरे के क़रीब आ रहे हैं- बस कुछ और पल का इंतज़ार जब दर्शक भी इन दोनों को प्यार में देखेंगे.
'जोधा-अकबर' पिछले हफ़्ते रहा पांचवें नंबर पर.
युद्ध खत्म

इमेज स्रोत, Star tv
अमिताभ बच्चन का बहुचर्चित शो 'युद्ध' हुआ ख़त्म और अपने अंतिम हफ़्ते में भी शो कोई कमाल नहीं दिखा पाया.
और उसके साथ-साथ बिग बी लौटे अपने ख़ास रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' लेकर.
नए सीरियल 'जमाईराजा' को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, लेकिन कुछ महीने पहले शुरू हुआ 'बावरे' सितंबर में ऑफ़ ईयर होने जा रहा है.
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












