20 साल बाद फिर 'अंदाज़ अपना अपना'

'अंदाज़ अपना अपना'

इमेज स्रोत, EROS

नवंबर 1994 में रिलीज़ हुई फ़िल्म अंदाज़ अपना अपना फिर से रिलीज़ हो रही है.

अख़बार डीएनए की ख़बर के मुताबिक़ फ़िल्म वितरण कंपनी इरोज़ इसे 20 साल बाद दोबारा रिलीज़ कर रही है.

आमिर ख़ान और सलमान ख़ान की मुख्य भूमिका वाली राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी ये फ़िल्म जब 1994 में रिलीज़ हुई थी तब इसे कामयाबी नहीं मिली थी.

लेकिन इसके बाद सैटेलाइट्स टीवी पर जब जब ये प्रसारित हुई लोगों ने इसे ख़ासा पसंद किया.

उत्साहित नहीं आमिर

आमिर ख़ान

इमेज स्रोत, Reuters

लेकिन फ़िल्म की दोबारा रिलीज़ को लेकर आमिर ख़ान ज़्यादा उत्साहित नज़र नहीं आ रहे हैं.

अपनी फ़िल्म पीके के एक प्रमोशनल कार्यक्रम में जब आमिर से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अब ये वक़्त नहीं है उस फ़िल्म को रिलीज़ करने का.

आमिर ने ये भी कहा, "ये पीके का कार्यक्रम है. अंदाज़ अपना अपना के लिए सही समय नहीं है."

(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)