एक गाना जो दूर करता है उदासी

ब्रितानी रॉक बैंड 'क्वीन' का एक गीत 'बोहेमियन रैप्सडी', फ़ाइल फ़ोटो

उदास और बीमार लोगों के लिए ब्रितानी रॉक बैंड 'क्वीन' का गीत 'बोहेमियन रैप्सडी' सुनना अच्छा है. यह बात ब्रिटेन में हुए एक सर्वेक्षण में सामने आई.

बीबीसी के 'फ़ेथ इऩ द वर्ल्ड वीक' सर्वेक्षण में जानने की कोशिश की गई कि संगीत लोगों के जीवन में कैसे बदलाव लाता है.

इसके लिए करीब एक हज़ार लोगों को 10 गानों का विकल्प दिया गया.

इन 10 गानों में <link type="page"><caption> 'डांसिग क़्वीन'</caption><url href="https://www.youtube.com/watch?v=xFrGuyw1V8s" platform="highweb"/></link> गाना दूसरे स्थान पर रहा.

वहीं अमरीकी गायक फेरेल विलियम्स के गीत 'हैप्पी' को 'क्लासिकल म्यूज़िक' के साथ साझा तौर पर तीसरा स्थान मिला.

युवाओं को पसंद 'हैप्पी'

इस सर्वेक्षण में शामिल होने वाले ब्रिटेन के 81 फ़ीसदी लोगों ने कहा कि उनको संगीत सुनना अच्छा लगता है.

फेरेल विलियम्स के गीत 'हैप्पी'

इमेज स्रोत, Happy

इमेज कैप्शन, फेरेल विलियम्स के गीत 'हैप्पी' को युवाओं ने पसंद किया.

वहीं 36 प्रतिशत लोगों ने माना कि वो उदास होने पर भाषण सुनना पसंद करते हैं.

लगभग 30 फ़ीसदी पुरुषों और 23 फ़ीसदी महिलाओं ने 10 गानों की सूची में <link type="page"><caption> 'बोहेमियन रैप्सडी'</caption><url href="https://www.youtube.com/watch?v=3p4MZJsexEs" platform="highweb"/></link> को पसंद किया.

जबकि 28 फ़ीसदी ने 'डांसिग क़्वीन' को अपनी पसंद बताया और युवाओं का सबसे पसंदीदा गाना 'हैप्पी' था.

इस सर्वेक्षण में 39 फ़ीसदी लोगों ने शास्त्रीय संगीत को अपनी पसंद माना. इसमें शामिल गानों की सूची में बॉब मार्ली, रॉबिन विलियम्स और माइकल जैक्सन के नाम भी शामिल थे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>