'अमिताभ के लिए लिखना बहुत मुश्किल है...'

रंग रसिया

इमेज स्रोत, COLORS

    • Author, मधु पाल
    • पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

"यार. वो ऐक्टर बीमार है. नहीं आ पाएगा. तुम फिर से लिखो."

टीवी लेखकों को इस तरह की बातें अक्सर सुनने को मिलती है.

रघुवीर

इमेज स्रोत, RAGHUVEER

इमेज कैप्शन, टीवी लेखक रघुवीर के मुताबिक़ सोप लिखने वालों पर ज़बरदस्त दबाव होता है.

बीबीसी से बात करते हुए बताया रघुवीर शेखावत ने जो 'बालिका वधू', 'दिया और बाती हम', 'रंगरसिया' और 'लौट आओ तृषा' जैसे धारावाहिक के लेखक हैं.

उन्होंने बताया कि लेखकों के सामने सबसे बड़ी चुनौती है कि रोज़ाना प्रसारित होने वाले इन डेली सोप के लिए लगातार स्क्रिप्ट लिखने और वो भी इस तरीके से जिससे दर्शकों की दिलचस्पी इनमें बनी रहे.

ज़बरदस्त दबाव

रघुवीर के मुताबिक़, "हम हमेशा प्रेशर कुकर में रहते हैं. हमारी बिरादरी में कहा भी जाता है कि अगर किसी से दुश्मनी निकालनी है तो उसे टीवी लाइन में भेज दो."

हर लेखक को एक डेडलाइन दी जाती है. उसी के अंदर आपको काम करना है.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

इमेज स्रोत, SONY SAB

रघुवीर कहते हैं, "शो नंबर वन है तो स्थिति बरक़रार रखने का दबाव. अगर पीछे है तो उसे आगे लाने का दबाव. सारा दबाव हम पर. ना सिर्फ़ चैनल का दबाव, बल्कि डायरेक्टर, क्रिएटिव प्रोड्यूसर से लेकर एक्टर तक का दबाव."

रात में काम

तेज़ और क्रिएटिव लिखने के दबाव की वजह से टीवी इंडस्ट्री में लेखक दिन के बजाय रात में लिखते हैं.

बालिका वधू

इमेज स्रोत, COLORS

रघुवीर ने बताया कि रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक लिखना उनकी दिनचर्या बन चुकी है.

वह कहते हैं, "हम रात भर जागकर लिखते हैं. सुबह वो स्क्रिप्ट धारावाहिक के निर्देशक के पास भेजते हैं. तब वो उसे शूट करते हैं. कई बार पता चलता है कि कोई ऐक्टर बीमार है और शूट पर नहीं आ पाएगा. तब हमें कहा जाता है कि बदली हुई स्थिति के हिसाब से लिखकर फ़ौरन पेश करो."

'लाइव राइटिंग'

लौट आओ तृषा

इमेज स्रोत, LIFE OK

टीवी के एक और जाने-माने लेखक शैलेश प्रताप सिंह कहते हैं, "निर्माता, निर्देशक, कलाकार और चैनल को संतुष्ट करने के चक्कर में हमारी रचनात्मकता मर जाती है. ये एक ऐसा चक्रव्यूह है जिसमें फंसने के बाद निकलना बड़ा मुश्किल होता है."

वो बताते हैं कि कई बार तो ऐसा होता है कि 'लाइव राइटिंग' जैसी स्थिति बन जाती है.

यानी यहां हम लिखते जा रहे हैं और वहां निर्देशक उसे शूट किए जा रहा है.

केबीसी के लिए लेखन

अमिताभ बच्चन

इमेज स्रोत, Sony Tv

आर डी तैलंग

इमेज स्रोत, R D TALANG

इमेज कैप्शन, केबीसी के लिए आर डी तैलंग लिखते हैं.

'कौन बनेगा करोड़पति' के लेखक आरडी तैलंग बताते हैं, "अमिताभ बच्चन जैसी शख़्सियत के लिए लिखना बड़ा मुश्किल काम है. आप कोई भी शब्द हल्का या कमज़ोर नहीं लिख सकते. इस बात का भी ख़्याल रखना पड़ता है कि बच्चन साहब शो में जो बोल रहे हों वो कहीं और ना आया हो. रिपीट ना हो."

तैलंग के मुताबिक़ कई बार उन्हें सेट पर ही फटाफट स्क्रिप्ट लिखनी पड़ती है.

तैलंग कहते हैं, "हम लेखक सारा काम रात में ही करते हैं, दिन में नहीं. तो पड़ोसी वगैरह हमें बेरोज़गार समझते हैं."

<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>