सायरा बानो की पोती फ़िल्मों में

साएशा

इमेज स्रोत, Sayesha

    • Author, वंदना
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, लंदन

अभिनेत्री सायरा बानो की पोती भी अब फ़िल्मी पारी शुरू करने जा रही हैं.

सायरा बानो के भाई की बेटी शाहीन की बेटी साएशा, अजय देवगन की फ़िल्म 'शिवाय' से अपना बॉलीवुड करियर शुरू कर रही हैं.

17 साल की साएशा की मां शाहीन ने 90 के दशक में 'आई मिलन की रात' समेत कुछ फ़िल्मों में काम किया था.

लेकिन उनका करियर ज़्यादा लंबा नहीं चल पाया.

सायशा के पिता सुमित सहगल भी अभिनेता रह चुके हैं.

अजय होंगे निर्देशक

सायरा बानो

इमेज स्रोत, Saira Banu

इमेज कैप्शन, साएशा, अभिनेत्री सायरा बानो के परिवार से हैं.

फ़िल्म 'शिवाय' में एक्टिंग और निर्माता के साथ-साथ इसके निर्देशन की बागडोर भी अजय देवगन ही संभालेंगे.

अजय देवगन ने इससे पहले फ़िल्म 'यू, मी और हम' का भी निर्देशन किया था जिसमें उनकी पत्नी काजोल हीरोइन थीं.

अजय से पहले शाहरुख़ ख़ान, आमिर ख़ान जैसे कलाकार भी अपना ख़ुद का प्रोडक्शन हाउस खोल चुके हैं.

लेकिन शाहरुख़ ख़ान और सलमान ख़ान जैसे सितारे अभी प्रोडक्शन तक ही सीमित हैं.

जबकि अजय से पहले आमिर ख़ान भी फ़िल्म का निर्देशन कर चुके हैं.

आमिर ने 'तारे ज़मीन पर' का निर्देशन किया था, जिसे काफ़ी वाहवाही मिली थी.

(बीबीसी हिंदी के <bold><link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> के लिए <bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> करें. आप हमें <bold><link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold> और <bold><link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link></bold>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)