सैफ़ ने खिलाड़ियों को दिए 20 लाख

इमेज स्रोत, AFP
अभिनेता सैफ़ अली ख़ान ने भारतीय खिलाड़ियों को ओलंपिक की तैयारियों के लिए 20 लाख रुपए देने का ऐलान किया.
मुंबई में एशियन गेम्स में भारतीय पदक विजेता खिलाड़ियों के लिए आयोजित सम्मान समारोह में सैफ़ ने ये घोषणा की.

इमेज स्रोत, AP
उन्होंने कहा, "मैं जानता हूं कि ये रकम कम है लेकिन मेरी आर्थिक स्थिति ज़रा टाइट है. पिछली फ़िल्म हमशकल्स ज़्यादा चली नहीं थी."
इस कार्यक्रम में एशियन गेम्स पदक विजेता निशानेबाज़ जीतू राय, श्वेता चौधरी, प्रकाश नानजप्पा, राही सरनोबत, हिना सिद्धू मौजूद थे.
इसके अलावा पूर्व बिलियर्डस खिलाड़ी गीत सेठी और बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण भी समारोह में मौजूद रहे.
(बीबीसी हिंदी के <bold><link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> के लिए आप <bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> कर सकते हैं. आप हमें <bold><link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold> और <bold><link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link></bold> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)








