इरफ़ान के नाम से भागी प्रियंका?

प्रियंका चोपड़ा ने कथित तौर पर इरफ़ान के साथ काम करने से इनकार कर दिया.
एक अख़बार में छपी ख़बर के मुताबिक़ प्रियंका ने पहले तो फ़िल्म 'गुस्ताख़ियां' साइन कर ली. लेकिन जब उन्हें पता चला कि फ़िल्म में इरफ़ान मुख्य कलाकार हैं तो उन्होंने फ़िल्म से नाम वापस ले लिया.
अख़बार के मुताबिक़ प्रियंका फ़िल्म में कोई बड़ा स्टार चाहती थीं.
'गुस्ताख़ियां', मशहूर शायर साहिर लुधियानवी और साहित्यकार अमृता प्रीतम के रिश्तों पर आधारित है.
'हाफ़ गर्लफ़्रेंड' पर फ़िल्म

लेखक चेतन भगत की अगली किताब 'हाफ गर्लफ़्रेंड' अभी बाज़ार में आई भी नहीं और इस पर फ़िल्म बनाने का फ़ैसला हो गया.
ख़ुद चेतन भगत ने ट्विटर पर खुलासा किया, "मैं ख़ुशी महसूस कर रहा हूं कि आशिक़ी-2 और एक विलेन जैसी सुपरहिट फ़िल्म बनाने वाले मोहित सूरी मेरी किताब हाफ़ गर्लफ़्रेंड पर आधारित फ़िल्म का निर्देशन करेंगे."
इससे पहले चेतन के किताबों पर '3 इडियट्स' और '2 स्टेट्स' जैसी फ़िल्में बन चुकी हैं.
बाढ़ पीड़ितों को संजय की मदद

इमेज स्रोत, AFP
पुणे की येरवडा जेल में बंद अभिनेता संजय दत्त ने अपनी एक दिन की मज़दूरी कश्मीर बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए दी.
साथ ही उन्होंने बाक़ी क़ैदियों से भी ऐसा ही करने का अनुरोध किया जिसे सभी ने मान लिया.
संजय दत्त ने जेल अधिकारियों से ग़ुज़ारिश की है कि ये पैसा प्रधानमंत्री राहत कोष में दे दिया जाय.
(बीबीसी हिंदी के <bold><link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> के लिए आप <bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> कर सकते हैं. आप हमें <bold><link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold> और <bold><link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link></bold> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)












