प्रियंका का नॉक-आउट पंच

प्रियंका चोपड़ा

इमेज स्रोत, Reuters

प्रियंका चोपड़ा के मुक्कों ने अपना काम कर दिया. उनकी फ़िल्म 'मेरी कॉम' को बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छी कामयाबी मिली.

पांच बार की विश्व चैंपियन भारतीय मुक्केबाज़ मेरी कॉम के जीवन पर बनी इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस विशेषज्ञों के मुताबिक़ भारत में चार दिनों में क़रीब 32.80 करोड़ रुपए कमा लिए.

प्रियंका चोपड़ा

इमेज स्रोत, AP

फ़िल्म व्यापार विशेषज्ञ तरण आदर्श के मुताबिक़ फ़िल्म ने पहले दिन 8.02 करोड़ रुपए, दूसरे दिन 9.2 करोड़ रुपए और तीसरे दिन 11.02 करोड़ रुपए कमाए.

फ़िल्म दुनिया भर में चार दिनों में 36 करोड़ रुपए कमा चुकी है.

गदगद हैं मेरी कॉम

मेरी कॉम फ़िल्म की कामयाबी से बहुत ख़ुश हैं और अब वो चाहती हैं कि प्रियंका चोपड़ा उनकी बॉक्सिंग अकादमी की ब्रांड एंबेसडर बनें.

एम सी मेरी कॉम, प्रियंका चोपड़ा

इमेज स्रोत, Hoture

मणिपुर की रहने वाली मेरी कॉम से जब पूछा गया कि क्या किसी पूर्वोत्तर भारतीय कलाकार को उनका रोल नहीं देना चाहिए था तो मेरी कॉम ने कहा, "प्रियंका जैसी सुपरस्टार की वजह से मेरी कहानी ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंची. वो फ़िल्म में नहीं होतीं तो ये इतनी हिट नहीं होती. इसलिए मुझे कोई शिकवा नहीं."

फ़िल्म में प्रियंका चोपड़ा को छोड़कर ज़्यादातर नए कलाकार हैं. इसके निर्देशक ओमांग कुमार और निर्माता संजय लीला भंसाली हैं.

(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)