सलमान ख़ान के नक़ली एब्स?

इमेज स्रोत, Yashraj Banner
बॉलीवुड स्टार सलमान ख़ान अपनी बॉडी और फ़िटनेस के चलते युवाओं के बीच काफ़ी लोकप्रिय हैं.
लेकिन हाल ही में एक ग्राफिक्स कंपनी के पूर्व कर्मचारी ने 'यू-ट्यूब' पर एक वीडियो जारी किया जिसमें सलमान के नक़ली एब्स दिखाए गए.
ख़बरों कि मानें तो फ़िल्म 'एक था टाइगर' में सलमान के एब्स नक़ली थे.
मुंबई एक अख़बार को दिए एक साक्षात्कार में इस कर्मचारी ने बताया, "सलमान को जब पता चला कि उनका 'शर्ट लेस' सीन फ़िल्म से हटा दिया गया है तब उन्होंने फ़िल्म के निर्देशक कबीर ख़ान से कहकर उस सीन को लगवाया और तब कंप्यूटर ग्राफ़िक्स से काम हुआ."
मिनीषा लाम्बा हैरान

इमेज स्रोत, minisha lamba
बॉलीवुड की अभिनेत्री मिनीषा लाम्बा ने 'बिग बॉस 8' में आकर सबको चौंका दिया है. खबरों के मुताबिक़ मिनीषा ख़ुद भी इससे काफ़ी हैरान हैं.
उन्होंने कहा, "मैं भी काफ़ी शॉक में हूं पर मुझे अपने 'कम्फर्ट ज़ोन' से बाहर निकलना था."
वो कहती हैं, "मैं जानती हूं मैं ज़्यादा 'लाउड' और बहसबाज़ी नहीं कर सकती लेकिन अपने व्यक्तित्व से बिलकुल उलट करना ही कई बार मज़ेदार होता है."
मिनीषा ने 'वेल डन अब्बा' और 'बचना ए हसीनों' जैसी फ़िल्मों में काम किया है.
'शशि कपूर को चाहिए चाइनीज़ खाना'

अभिनेता शशि कपूर अब बेहतर महसूस कर रहे हैं. पर अब भी उनका इलाज चल रहा है.
उन्हें बीते हफ़्ते चेस्ट इंफ़ेक्शन की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
मुंबई में एक अख़बार को शम्मी कपूर की बीवी नीला देवी ने बताया, "शशि जी का डायलिसिस सोमवार को हुआ और जब मैं उनसे मिली तो वो बहुत थके हुए लग रहे थे."
"उन्होंने मुझे देखा और मुझे याद दिलाया कि हमें चाइनीज़ खाना खाने जाना था और वो बहुत जल्द मुझे लेकर जाएंगे."
<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












