'क्या हर तस्वीर दीपिका से पूछ कर छापें'

इमेज स्रोत, AFP
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण सोमवार को उस वक़्त फिर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी जब टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने उनकी नाराज़गी का जवाब दिया.
दरअसल उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया के ट्विटर अकाउंट पर लगे अपने एक वीडियो को लेकर ग़ुस्सा जताया था, जिसके नीचे लिखा, "ओह माय गॉड ! दीपिका पादुकोण क्लीवेज शो!"
इस मुद्दे पर दीपिका को बहुत से लोगों का समर्थन भी मिला.
(<link type="page"><caption> पढ़े दीपिका ने ट्विटर पर क्या लिखा</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2014/09/140915_deepika_padukone_reaction_toi_pkp.shtml" platform="highweb"/></link>)
सोमवार को टाइम्स ऑफ इंडिया ने दीपिका को लंबा चौड़ा जवाब देते हुए लिखा, "क्या दीपिका ये चाहती है कि हम उनकी तस्वीरें जो कि किसी सामाजिक कार्यक्रम में ली गई है, उनसे पूछ कर छापें."
इस जवाब में दीपिका पर प्रचार पाने के लिए इस मुद्दे को तूल देने का आरोप भी लगाया गया है.
ट्विटर पर हलचल

इमेज स्रोत, AFP
इस जवाब के बाद Dear Deepika हैशटैग ट्रेंड करने लगा. कुछ लोगों ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया के जवाब से संतुष्टि जताई तो कई लोगों ने उसे आड़े हाथों लिया.
@sanjanaabedin कहती हैं "ये बहुत ही गंदी चीज़ है जो इस अख़बार ने लिखी."
@jaddujhappi ने कहा, "दीपिका तुम घबराओ मत. हमें पता है किसे पब्लिसिटी की ज़रूरत है."

इमेज स्रोत, AFP
कई लोगों ने उस अख़बार का समर्थन किया.
कुछ लोगों ने कहा कि जब दीपिका सार्वजनिक तौर पर कई बार समारोहों में कम कपड़ों में जाती हैं तो उन्हें अख़बार के ट्वीट पर हो-हल्ला नहीं मचाना चाहिए.
कुछ लोगों ने कहा कि दीपिका ने बेकार की बात पर शोर-शराबा कर अपना ख़ुद का मज़ाक बना दिया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












