हाथियों के शिकार पर फिल्म, एंजेलीना निर्देशक

हॉलीवुड अभिनेत्री, एंजेलीना जोली

इमेज स्रोत, PA

हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलीना जोली प्रसिद्ध अफ्रीकी संरक्षणविद् रिचर्ड लीके पर बनने वाली एक फ़िल्म के निर्देशन करेंगी.

ये फिल्म हाथियों के शिकारियों के ख़िलाफ़ रिचर्ड के संघर्ष पर बनेगी.

<link type="page"><caption> एंजेलीना जोली</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2011/12/111223_angelina_jolie_pkp.shtml" platform="highweb"/></link> ने कहा, "अफ्रीका और इसकी संस्कृति का मेरे जीवन से बहुत गहरा जुड़ाव है."

रिचर्ड लीके ने कीनिया में वन्य जीव सेवा के प्रमुख के तौर पर हाथी दांतों की तस्करी रोकने के लिए काफ़ी काम किया था.

उन्होंने कीनिया नेशनल पार्क में शिकार रोकने के लिए हेलीकॉप्टरों की मदद ली, जिससे हाथी और गैंडों की संख्या बढ़ाने में मदद मिली.

'अफ्रीका की कहानी'

1989 में लीके का नाम अतंरराष्ट्रीय स्तर पर सुर्ख़ियों में आया जब नैरोबी नेशनल पार्क में 12 टन हाथी दांत को आग के हवाले कर दिया गया था.

एंजेलीना जोली और ब्रैड पिट

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, एंजेलीना जोली और ब्रैड पिट 'बाई द सी' में साथ-साथ नज़र आएंगे.

इस फ़िल्म की पटकथा 'फॉरेस्ट कैंप' फ़िल्म के लिए ऑस्कर जीतने वाले एरिक रॉथ ने लिखा है.

फ़िल्म के निर्माता डेविड इलिसन लीके को एक प्रेरक व्यक्ति मानते हैं. उनका कहना है, "अफ्रीका की ये ऐसी कहानी है जिसे लोगों को बताने की ज़रूरत है."

एंजेलीना जोली अभी एक फ़िल्म 'बाइ द सी' का निर्देशन कर रही हैं जिसमें वो अपने पति <link type="page"><caption> ब्रैड पिट</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2011/11/111115_brad_pitt_retirement_ar.shtml" platform="highweb"/></link> के साथ नज़र भी आएंगी. इस फ़िल्म की पटकथा उन्होंने ख़ुद लिखी है.

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href=" http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>