अफगानिस्तान में एंजलीना का स्कूल

हॉलीवुड स्टार एंजलीना जोली ने अफगानिस्तान में अपने फाउंडेशन 'द एजुकेशन पार्टनरशिप फॉर चिल्ड्रन ऑफ कंफ्लिक्ट' के माध्यम से युद्ध पीड़ित बच्चों के लिए एक स्कूल खोला है.
37 वर्षीय जोली का ये स्कूल लड़कियों के लिए है जिसमें 200 से 300 छात्राएं पढ़ सकेंगी. ये स्कूल काबुल के समीप स्थित है.
जोली की योजना ऐसे और भी स्कूल खोलने की है. इसके लिए वो अपने खुद के डिज़ाइन किए हुए गहने बेचकर फंड जुटाएंगी.
<link type="page"><caption> </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/pakistan/2010/08/100825_jolie_donate_psa.shtml" platform="highweb"/></link> <link type="page"><caption> जोली का दान</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/pakistan/2010/08/100825_jolie_donate_psa.shtml" platform="highweb"/></link>
एंजेलीना ने कहा, "इन आभूषणों को डिजाइन करने से मिली कलात्मक संतुष्टि के अलावा इस बात से भी खुशी मिलती है कि हम ज़रूरतमंद बच्चों की मदद कर पा रहे हैं."
उन्होंने साल 2010 में भी पूर्वी अफगानिस्तान क्षेत्र में एक स्कूल निर्माण के लिए कोष जमा किया था.
जोली की वेबसाइट के अनुसार बेचे जाने वाले आभूषणों में उनकी तैयार की गई अंगूठी के अलावा 2010 में फिल्म 'सॉल्ट' मे पहने गए सोने के हार भी शामिल हैं.
<link type="page"><caption> एंजेलीना जोली</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2012/09/120917_angelina_jolie_syrian_refugees_sy.shtml" platform="highweb"/></link> संयुक्त राष्ट्र संघ की 'गुडविल एंबेसडर' यानी सद्भावना दूत हैं और लंबे समय से अपने चैरिटी कामों के लिए जानी जाती हैं.
पिछले साल उनका सीरिया के एक शरणार्थी शिविर का दौरा और उसके बाद आए उनके बयानों ने खासी सुर्खियां बटोरीं.
इससे पहले ओपरा विन्फ्रे और मैडोना ने भी दक्षिण अफ्रीका और मलावी में स्कूल बनवाने के लिए कोष जमा किया था.












