वाइन कारोबार में उतरे जोली और पिट

हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ब्रैड पिट और और अभिनेत्री एंजेलिना जोली ने वाइन बनाने के कारोबार में कदम रखा है. इसके लिए फ्रांस के एक वाइन कारोबारी मार्क पेरिन के साथ मिलकर वे दोनों प्रोवेंस इलाकेमें काम कर रहे हैं.
जोली और पिट ने रोज़ वाइन के उत्पादन की ज़िम्मेदारी अपने हाथों में ले ली है. ये वाइन पहले पिंक फ्लॉयड के नाम से मशहूर थी.
प्रोवेंस इलाकों में दोनों की इस्टेट है और ये वर्ष 2008 से ही हॉलीवुड के इस जोड़े के लिए दूसरे घर की तरह रहा है.
मार्च से बाजार में बिकने वाली वाइन की बोतल पर जोली-पिट और पेरिन नाम का लेबल होगा.
पेरिन ने वाइन वेबसाइट डिकैंटर डॉट कॉम को बताया, “दोनों यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि वे प्रोवेंस की सबसे बेहतरीन वाइन बना रहे हैं.”
उनका कहना है, “वे दोनों इस साल वाइन बनाने के लिए मिश्रण तैयार करने के सत्र के दौरान भी मौजूद थे. वे वाइन तैयार करने की जगह पर मशीनों को लगाने से लेकर सभी चीजों पर ग़ौर फ़रमा रहे थे. हम अब स्टेनलेस स्टील टैंक का इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि विभिन्न श्रेणी के वाइन के लेबल पर दोबारा काम किया जा सके.”
वाइन कारोबार का शगल

संगीतकार स्टिंग, अभिनेता जेर्राड डेपार्डियो और सैम नील और निर्देशक फ्रांसिस फोर्ड कोप्पोला उन मशहूर हस्तियों में शामिल हैं जो वाइन कारोबार से जुड़े रहे हैं.
पिट और जोली ने फ्रांस के प्रोवेंस में मौजूद अपनी संपत्ति को पहले तीन सालों तक के लिए पट्टे पर लिया था और बाद में खरीद लिया था. यहाँ करीब 148 एकड़ में अंगूर के बाग़ हैं.
ऐसा माना जाता है कि यहां 35 कमरे और ग्राउंड फ्लोर पर एक चैपल है.
पहले इस पर फ्रांस के जैज पियानो वादक जैक लाउजीयर का मालिकाना हक था. इसमें मौजूद रिकॉर्डिंग स्टूडियों का इस्तेमाल स्टिंग और क्रैनबेरीज ने भी किया है.












