एंजेलिना के स्तन कैंसर की सर्जरी का असर

इमेज स्रोत, Getty
- Author, हेलेन ब्रिग्स
- पदनाम, हेल्थ एडिटर, बीबीसी न्यूज़ वेबसाइट
एंजेलिना जोली की स्तन कैंसर से बचने के लिए कराए गए प्रिवेंटिव डबल मासटेकटॉमी के ख़ुलासे के बाद ब्रिटेन में स्तर कैंसर की जांच कराने वालों की संख्या दोगुनी हो गई है.
इस सर्जरी में कैंसर से बचने के लिए दोनों स्तनों को आंशिक या फिर पूरी तरह हटा दिया जाता है.
पिछले साल के मई में जोली ने यह ख़ुलासा किया था कि उन्होंने सर्जरी कराई है.
उच्च जोखिम वाले जीन की मौजूदगी के कारण उन्हें स्तन कैंसर होने की 87 फ़ीसदी संभावना थी.
जागरूकता बढ़ी
एक अध्ययन में पाया गया कि इस ख़बर ने इस तरह की पारिवारिक पृष्ठभूमि वाली महिलाओं को उचित सलाह लेने के प्रति जागरूक किया है.

इमेज स्रोत, Reuters
क़रीब पांच फ़ीसदी स्तन कैंसर के मामले आनुवांशिक माने जाते हैं.
मई 2013 में इस ख़बर के आने के बाद ब्रिटेन के 20 से ज़्यादा आनुवांशिक केंद्रों और क्लीनिक पर आने वालों की तादाद बढ़ गई.
अध्ययनकर्ता दल के मुखिया यूनिवर्सिटी ऑफ़ मैनचेस्टर के प्रोफ़ेसर गैरेथ इवांस ने कहा, एंजेलिन जोली के फ़ैसले का प्रभाव लंबे वक़्त तक और पूरी दुनिया में देखा जा रहा है. इसकी वजह से लगता है कि क्लीनिक जा कर राय लेने वालों की संख्या बढ़ रही है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












