मीडिया से है इनका 36 का आंकड़ा!

इमेज स्रोत, AFP
- Author, सुप्रिया सोगले
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
हर कलाकार के दो चहरे होते हैं. एक जब वो मंच पर होता है और दूसरा जो उनकी निजी ज़िन्दगी में होता है.
बॉलीवुड कलाकारों की भी कुछ ऐसी ही दास्ताँ है.
कैमरे के सामने एक चेहरा और कैमरे के पीछे दूसरा.
अभिनेता
सलमान ख़ान के भले ही देश भर में करोड़ो चाहने वाले हों पर मीडिया के साथ उनका हमेशा से ही कड़वा रिश्ता रहा है.

इमेज स्रोत, AFP
अक्षय कुमार अपने व्यंगपूर्ण व्यवहार के लिए जाने जाते हैं और सवालो का सीधे मुंह जवाब देना पसंद नहीं करते.
अक्षय कुमार का ये चेहरा करन जौहर के कार्यक्रम 'कॉफ़ी विद करन' में सामने आया जब उन्होंने करन की खिंचाई की.
ऋषि कपूर के गुस्सैल व्यवहार से तो सारा बॉलीवुड वाकिफ़ है तो भला मीडिया इससे कैसे अछूता रह सकता है.

इमेज स्रोत, film pr
हाल ही में हुए 'लेकर हम दीवाना दिल' म्यूज़िक कॉन्सर्ट में जब पूरा कपूर ख़ानदान अरमान जैन को सपोर्ट करने पंहुचा तो ऋषि कपूर भी पहुंचे पर मीडिया से वार्तालाप करने की बजाय वो वहां से चले गए.
शाहिद कपूर की जब 'कमीने' कामयाब हुई थी तब वो सातवें आसमान पर पहुंच गए थे और किसी भी पत्रकार को सीधे मुंह जवाब नहीं देते थे.
पर 'मौसम' फ़िल्म के बॉक्स ऑफिस पर गिरने के बाद उनका ये रवैया बदला और मीडिया से सही तरीके से पेश आने लगे.
अभिनेत्री

बच्चन परिवार में सबसे सख़्त सदस्य कोई है तो वो हैं जया बच्चन. मीडिया से भी वो बड़ी सख्ती से पेश आती हैं.
कई दफ़ा उनकी छोटी मोटी टिप्पणी बड़े बवाल खड़े कर देती है. एक कार्यक्रम में जब जया और ऐश्वर्या राय बच्चन साथ थे तब फ़ोटोग्राफ़र्स ने फ़ोटो के लिए ऐश्वर्या को नाम से पुकारा जिसपर जया बच्चन भड़क गईं.
जया बोलीं, "क्या ऐश्वर्या ऐश्वर्या चिल्ला रहे हो, बहुरानी कहो".

इमेज स्रोत, Hoture
रानी मुखर्जी की जब कोई फ़िल्म बाज़ार में आने वाली होती है तो उनका मीडिया की तरफ़ रवैया बहुत मीठा हो जाता है वरना वो रानी बने रहना ही पसंद करती हैं.
हालाँकि, ये भी सच है कि बॉलीवुड में ऐसे भी कलाकार हैं जो सफलता पाने के बावजूद अपने पैर ज़मीन पर रखते है.
(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












