'केबीसी' के दम पर चमका सोनी

इमेज स्रोत, Sony Tv
- Author, श्राबंती चक्रवर्ती
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
पिछले हफ़्ते भारतीय टेलीविज़न पर चलने वाले शोज़ के नंबर में काफ़ी उतार चढ़ाव आया है.
बहुत समय से एक और दो नंबर पर रहने वाले शो 'दिया और बाती हम' और 'साथिया' अपने स्थान से हटे हैं.
वहीं सोनी चैनल को फ़ायदा मिला है क्योंकि रियलिटी शो का किंग 'कौन बनेगा करोड़पति' वापस आ गया है.
इस शो को बहुत अच्छी ओपनिंग मिली है. आइए जान लेते हैं कि टीवी शोज़ की रेस में पिछले हफ़्ते किसका पलड़ा रहा भारी.
1. जोधा-अकबर

इमेज स्रोत, Zee Tv
नंबर एक पर बहुत समय के बाद वापस आया है बालाजी टेलीफिल्म्स का शो 'जोधा-अकबर'.
वैसे शो को लेकर ये भी अफ़वाहें हैं कि शायद ये अक्टूबर में ऑफ एयर हो जाए. लेकिन फिलहाल जोधा और अकबर के बीच टकराव को दर्शक बहुत मज़े से देख रहे हैं.
2. कुमकुम भाग्य

इमेज स्रोत, Zee Tv
दूसरे स्थान पर रहा बालाजी का एक और टीवी शो 'कुमकुम भाग्य'.
जिस तरह से इस शो को लेकर दर्शकों में उम्मीदें बढ़ रही हैं उससे लगता है कि आने वाले दिनों में इसकी लोकप्रियता और बढ़ेगी.
3. 'दिया और बाती हम'
इस शो के प्रशंसक ज़रूर निराश हुए होंगे क्योंकि इस बार ये खिसक कर चला गया है तीसरे नंबर पर.
संध्या और सूरज का पुराना आतंकवादी दुश्मन राजकुमार पुष्कर वापस आ चुका है.
बहुत जल्द राजकुमार, संध्या और सूरज के संसार में आग लगाने वाला है.
हो सकता है कि ये नया ट्विस्ट अगले हफ़्ते कुछ कमाल दिखा जाए.
4. 'साथिया'

इमेज स्रोत, Zee Tv
स्टार प्लस का शो 'साथिया' पिछले हफ़्ते नंबर चार पर पहुंचा.
ये स्टार प्लस के लिए एक बहुत बड़ा झटका है. 'दिया और बाती हम' और 'साथिया' स्टार प्लस के दो फ्लैगशिप शो हैं और एक अर्से के बाद ये दो शो अपने स्थान से हटे हैं.
5. 'जमाई राजा'
इस शो को ऑन एयर हुए एक महीना भी नहीं हुआ है और इसने टॉप 5 में जगह बना ली. सुपरस्टार अक्षय कुमार इस शो के निर्माता हैं.
इसके मुख्य कलाकार रवि दुबे और निया शर्मा की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री को लोग काफ़ी पसंद कर रहे हैं.
चैनलों की दौड़ में स्टार प्लस एक नंबर पर रहा.
दूसरे स्थान पर ज़ी टीवी और तीसरे स्थान पर कलर्स रहे हैं. चौथे पायदान पर सोनी टीवी रहा. आखिर 'केबीसी' के होस्ट बिग बी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो अकेले ही काफ़ी हैं.
<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












