मैंने पूछा कौन हैं मैरी कॉम: ओमंग कुमार

प्रियंका चोपड़ा अभिनीत मैरी कॉम मूवी

इमेज स्रोत, Viacom

    • Author, मधु पाल
    • पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

भारत की महान मुक्केबाज़ मैरी कॉम के जीवन पर बनने वाली इस फ़िल्म में बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने मैरी कॉम की भूमिका निभाई है.

लंदन ओलंपिक में भारत के लिए पदक जीतने वाली मैरी कॉम पर बनी इसी फ़िल्म को लेकर आ रहे हैं बॉलीवुड के जाने माने फ़िल्म निर्माता संजय लीला भंसाली. फ़िल्म की कहानी लिखी है ओमंग कुमार ने और वही इस फ़िल्म के निर्देशक भी हैं.

ओमंग कुमार ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि जब उन्होंने एक सफल महिला की बायोपिक फ़िल्म बनाने की सोची थी तब उनके पास ऐसी कोई स्क्रिप्ट नहीं थी जो किसी महिला की ज़िन्दगी को दर्शाए.

उन्होंने बताया, "बहुत ढूंढने के बाद मुझसे मेरे राइटर(लेखक) ने कहा की आप मैरी कॉम पर फ़िल्म बनाइए. मैंने पूछा कि कौन हैं ये मैरी कॉम?"

ओमंग कहते हैं, "सच मानिए मुझे बहुत शर्म महसूस हुई कि मैं पांच बार बॉक्सिंग की <link type="page"><caption> विश्व विजेता</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2012/08/120813_marykom_retire_boxing_ns.shtml" platform="highweb"/></link> रह चुकी महिला, मैरी कॉम को नहीं जानता और तब मैंने उनके बारे में पढ़ना शुरू किया और फ़ैसला किया कि मैं मैरी कॉम पर फ़िल्म बनाउंगा क्यूंकि जब मुझ जैसा पढ़ा लिखा इंसान मैरी कॉम के बारे में नहीं जानता तो ऐसे कई और भी होंगे जिन्हें मैरी कॉम के बारे नहीं पता होगा."

मैरी कॉम पर फ़िल्म

मैरी कॉम

इमेज स्रोत, BBC World Service

<link type="page"><caption> ओमंग कुमार</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2012/08/120808_mary_com_defeat_aa.shtml" platform="highweb"/></link> कहते हैं कि हमारे लिए मैरी कॉम की पूरी ज़िंदगी दो से ढ़ाई घंटो में दिखाना बहुत मुश्किल था इसलिए हमने मैरी कॉम की ज़िंदगी के ऐसे पहलु को छुआ जो बहुत भावुक और संजीदा थे.

ओमंग कुमार कहते हैं कि जब वे मैरी कॉम से मिले तो उन्हें बेहतर तरीक़े से जान पाए. उनसे मिलने के बाद वो मुझे थोड़ी पागल सी लगीं, वो थोड़ी पागल हैं, उन्हें रिंग में ग़ुस्सा आता है.

वे बताते हैं कि मौरी कॉम को फैंसी नेल पॉलिश लगाना बहुत पसंद है. बॉक्सिंग वाले दस्तानों के अंदर वे नेल आर्ट करती हैं, कोई सोच भी नहीं सकता. उन्हें गाना गाना बहुत पसंद है और डांस भी बहुत अच्छा करती हैं.

कड़ी मेहनत

अमिताभ के साथ मैरी कॉम

इमेज स्रोत, Hoture Images

हमने उनसे पूछा कि फ़िल्म में ज़्यादातर कलाकार पूर्वोत्तर भारत के हैं फिर एक्ट्रेस क्यों नहीं ली नार्थ ईस्ट की?

ये पूछने पर निर्देशक ओमंग कुमार कहते हैं, "हमने अधिकतर कलाकार नॉर्थ ईस्ट के लिए लेकिन एक्ट्रेस नहीं ली. इसकी वजह ये है कि मैं चाहता हूँ कि ये फ़िल्म सभी लोग देखें."

ओमंग कहते हैं कि वे चाहते हैं कि फ़िल्म की पहुँच देश और देश के बाहर तक हो, इसलिए मणिपुरी की तरह दिखने वाली किसी नई एक्ट्रेस को नहीं लिया गया. वे बताते हैं कि यदि वे ऐसा करते तो फ़िल्म की उतनी चर्चा नहीं होती, जितनी अब हो रही है और शायद उतनी प्रतिक्रिया भी नहीं मिलती.

प्रिंयका ने मैरी कॉम के रोल के लिए कड़ी मेहनत की है. ओमंग कहते हैं कि लोग भूल जाएंगे कि प्रियंका मणिपुरी लड़की नहीं हैं. 'मैरी कॉम' सितंबर में रिलीज़ होगी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्वीटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>