सलमान की 'किक' के जवाब की तैयारी

'मर्दानी'

इमेज स्रोत, Yashraj Films

'मर्दानी', यशराज बैनर की फ़िल्म है. फ़िल्म में STYहम भिखारी हैं: रानी मुखर्जीहम भिखारी हैं: रानी मुखर्जीक्यों बतौर कलाकार होने का अफ़सोस है रानी मुखर्जी को और कैसे कराची रेलवे स्टेशन पर खो गए थे अमिताभ बच्चन. ख़बरें मुंबई डायरी में. 2014-06-26T11:43:53+05:302014-06-26T12:16:08+05:302014-06-26T12:16:08+05:302014-06-26T12:16:08+05:30PUBLISHEDhitopcat2 ने एक इंस्पेक्टर का रोल किया है.

रानी मुखर्जी के डांवाडोल करियर को पटरी पर लाने की ये कोशिश कितनी कामयाब होती है ये 22 अगस्त को पता चलेगा जब ये फ़िल्म रिलीज़ होगी.

'मैरी कॉम'

इमेज स्रोत, Viacom

STYकितने दमदार होंगे इस मैरी कॉम के मुक्के कितने दमदार होंगे इस मैरी कॉम के मुक्के प्रियंका चोपड़ा आ गई हैं मैरी कॉम बनकर और अपने प्रेस फ़ोटोग्राफ़र्स का सलमान ख़ान ने क्यों उड़ाया मज़ाक़? जानिए मुंबई डायरी में.2014-07-15T10:40:11+05:302014-07-15T13:24:46+05:302014-07-15T13:24:46+05:302014-07-15T13:24:46+05:30PUBLISHEDhitopcat2 पांच बार की विश्व चैंपियन बॉक्सर मेरीकॉम की ज़िंदगी पर आधारित है.

प्रियंका चोपड़ा की मुख्य भूमिका वाली ये फ़िल्म पांच सितंबर को रिलीज़ होगी.

फ़िल्म के ट्रेलर की और प्रियंका चोपड़ा के लुक की ख़ासी चर्चा हो रही है.

'फाइंडिंग फैनी'

इमेज स्रोत, Fox Star Studio

फ़िल्म STY33954311रणवीर के सवाल पर तिलमिलाईं दीपिकारणवीर के सवाल पर तिलमिलाईं दीपिकारणवीर सिंह से जुड़े सवाल पर दीपिका पादुकोण असहज हो गईं. वो 'फाइंडिंग फ़ैनी' में एक बोल्ड किरदार में दिखेंगी.2014-08-12T12:42:21+05:302014-08-12T21:52:24+05:302014-08-12T21:52:24+05:302014-08-12T21:52:24+05:30PUBLISHEDhitopcat2, 12 सितंबर को रिलीज़ हो रही है. हिंदी और अंग्रेज़ी में एक साथ रिलीज़ होने वाली इस फ़िल्म में अर्जुन कपूर और दीपिका पादुकोण के अलावा नसीरुद्दीन शाह, डिंपल कपाड़िया और पंकज कपूर जैसे बड़े कलाकार हैं.

इसके निर्देशक होमी अदजानिया हैं.

'बैंग-बैंग'

इमेज स्रोत, Fox Star Studio

STYसोशल सरगर्मी: सुज़ैन का '400 करोड़ का तलाक़'?सोशल सरगर्मी: सुज़ैन का '400 करोड़ का तलाक़'?सुज़ैन रोशन के ऋतिक से तलाक़ के लिए 400 करोड़ रुपए माँगने की ख़बर पर लोग ले रहे हैं चुटकियाँ. जबकि सुशील कुमार फ़ेसबुक पर ट्रेंड कर रहे हैं.2014-07-30T18:41:00+05:302014-07-30T19:10:34+05:302014-07-30T19:10:34+05:302014-07-30T19:17:54+05:30PUBLISHEDhitopcat2 और कटरीना कैफ़ की मुख्य भूमिका वाली फ़िल्म 'बैंग-बैंग', दो अक्टूबर को रिलीज़ होगी.

फ़िल्म के एक्शन दृश्यों की काफी चर्चा हो रही है. इसके ट्रेलर को यूट्यूब पर एक करोड़ से ज़्यादा हिट्स मिल चुके हैं.

'हैदर'

इमेज स्रोत, U TV

बॉक्स ऑफ़िस पर 'बैंग-बैंग' को टक्कर देने दो अक्तूबर को आएगी शाहिद कपूर की 'हैदर'. फ़िल्म के निर्देशक हैं विशाल भारद्वाज.

फ़िल्म में शाहिद कपूर के अलग रोल और लुक को लेकर लोगों की काफ़ी उत्सुकता है.

'हैप्पी न्यू ईयर'

इमेज स्रोत, Red Chillies

दीपावली पर रिलीज़ हो रही है शाहरुख़ ख़ान की बहु प्रतीक्षित फ़िल्म 'हैप्पी न्यू ईयर'. इसको लेकर सोशल मीडिया पर शाहरुख़ और सलमान के प्रशंसकों के बीच जैसे जंग छिड़ गई है.

फ़िल्म की निर्देशक फ़राह ख़ान हैं और बॉक्स ऑफ़िस विशेषज्ञों के मुताबिक़ फ़िल्म कई रिकॉर्ड बना सकती है.

'पीके'

इमेज स्रोत, U TV

और साल का अंत होगा आमिर ख़ान की फ़िल्म STY'पीके' नंगे हुए आमिर'पीके' नंगे हुए आमिरअपनी चर्चित फ़िल्म 'पीके' के पहले पोस्टर में आमिर ख़ान लगभग नग्न नज़र आ रहे हैं. इसके लिए आमिर को तारीफ़ के साथ मज़ाक भी झेलना पड़ रहा है.2014-08-01T10:52:23+05:302014-08-01T11:20:15+05:302014-08-01T11:35:24+05:302014-08-01T11:35:22+05:30PUBLISHEDhitopcat2 से, जिसके बारे में अभी से ख़ासी चर्चाएं हैं. फ़िल्म के निर्देशक राजकुमार हीरानी हैं.

'पीके' के ज़बरदस्त व्यापार करने की संभावनाएं जताई जा रही हैं.

पिछले दिनों फ़िल्म के लिए आमिर ख़ान के इस नग्न पोस्टर ने बहुत सुर्खियां बटोरीं.

<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>