'नंगे' आमिर का शाहरुख़ ने उड़ाया 'मज़ाक'

- Author, सुप्रिया सोगले
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
फ़िल्म 'पीके' के पोस्टर में निर्वस्त्र नज़र आ रहे STY'पीके' नंगे हुए आमिर'पीके' नंगे हुए आमिरअपनी चर्चित फ़िल्म 'पीके' के पहले पोस्टर में आमिर ख़ान लगभग नग्न नज़र आ रहे हैं. इसके लिए आमिर को तारीफ़ के साथ मज़ाक भी झेलना पड़ रहा है.2014-08-01T10:52:23+05:302014-08-01T11:20:15+05:302014-08-01T11:35:24+05:302014-08-01T11:35:22+05:30PUBLISHEDhitopcat2 पर शाहरुख़ ख़ान भी तंज कसने से नहीं चूके. उन्होंने इशारों ही इशारों में आमिर के इस पोस्टर को अभद्र क़रार दिया.
दरअसल एक निजी टीवी चैनल के कार्यक्रम संबंधी घोषणा के लिए शाहरुख़ ख़ान मीडिया से रूबरू हुए.
वहां उनसे कार्यक्रम की संचालक मिनी माथुर ने अंग्रेज़ी में पूछा, "देयर इज़ गॉट टू बी समथिंग यू विश यू शोन टू द वर्ल्ड एंड गॉट अंडर योर बेल्ट एज़ वेल.(आपके बेल्ट के अंदर ऐसा क्या टैलेंट है जो आप दुनिया को दिखाना चाहते हो)."
इस पर शाहरुख़ ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा, "कैसी अश्लील बातें कर रही हो. ऐसा लग रहा है जैसे STYसोशल सरगर्मी: नंगे आमिर, विजय गोयल और गज़ासोशल सरगर्मी: नंगे आमिर, विजय गोयल और गज़ाआज सोशल सरगर्मी में पीके का नंगा पोस्टर,गजा में संघर्षविराम जो टूट गया और विजय गोयल का विवादास्पद बयान.2014-08-01T15:08:23+05:302014-08-01T18:33:11+05:302014-08-01T18:33:11+05:302014-08-01T18:33:11+05:30PUBLISHEDhitopcat2 की बात कर रही हो."
उसके बाद जब एक पत्रकार ने पूछा कि "आमिर ने पीके के पोस्टर में जो अपना हुनर दिखाया है उसके बारे में आप क्या सोचते है?"
इस पर शाहरुख़ बोले, "यार, कम से कम उस बात को हुनर तो मत बोलो."
'सलमान से तो अब दोस्ती हो गई'

इमेज स्रोत,
जब एक पत्रकार ने उनसे सलमान ख़ान की पेंटिंग के हुनर पर उनकी राय पूछी तो वो बोले, "मैं तो उनसे गले मिल चुका हूं. दोस्ती भी हो गई है. अब तो कम से कम उनके बारे में सवाल मत पूछिए. हम दोनों ही इस पूरे कवरेज से ऊब गए हैं. आप लोग क्यों इससे बोर नहीं होते?"
शाहरुख़ ख़ान कलर्स पर प्रसारित होने वाले एक रियलिटी शो 'गॉट टैलेंट वर्ल्ड स्टेज लाइव' को होस्ट करेंगे.
इसमें दुनिया भर से अलग-अलग हुनर वाले कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे.
इसका आयोजन इसी साल दिसंबर में होगा.
<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












