'पीके' नंगे हुए आमिर

इमेज स्रोत, U TV
आमिर ख़ान की बहुचर्चित फ़िल्म 'पीके' के पहले पोस्टर पर सोशल मीडिया में जमकर चर्चा हो रही है. STYअब भोजपुरी में बतिया रहे हैं आमिर ख़ानअब भोजपुरी में बतिया रहे हैं आमिर ख़ान'कॉमेडी नाइट्स' में आई गुत्थी की ज़ोरदार वापसी और आमिर ख़ान पर अब चढ़ रहा है भोजपुरी का ख़ुमार? मुंबई डायरी में और भी कई कुछ...2014-07-28T11:52:22+05:302014-07-28T15:18:58+05:302014-07-28T15:18:58+05:302014-07-28T15:18:58+05:30PUBLISHEDhitopcat2 इस पोस्टर में लगभग नग्न नज़र आ रहे हैं.
पोस्टर में आमिर एक रेलवे लाइन पर खड़े हैं और उनके तन पर एक भी कपड़ा नहीं है. वो महज़ एक टेप रिकॉर्डर लिए हुए हैं.
<link type="page"><caption> राजकुमार हीरानी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2011/12/111202_three_idiots_in_china_pn.shtml" platform="highweb"/></link> निर्देशित इस फ़िल्म के पहले पोस्टर को ट्विटर और अपने फ़ेसबुक पेज पर लॉन्च करते हुए आमिर ने लिखा, "आप लोग इस पर जल्दी से प्रतिक्रिया दें. मुझे काफ़ी उत्सुकता हो रही है."
प्रतिक्रिया
आमिर के इस पोस्टर पर उनके प्रशंसकों ने तारीफ़ के साथ-साथ खिल्ली भी उड़ाई है. कुछ प्रतिक्रियाएं इस तरह से हैं.
आमिर की एक प्रशंसक ने लिखा, "मैं अभिभूत हो गई हूं. अब तो मैं और बेसब्री से फ़िल्म का इंतज़ार कर रही हूं."
वहीं एक और प्रशंसक ने लिखा, "आमिर का जवाब नहीं. 50 की उम्र में भी वो इतने हसीन और सेक्सी लग रहे हैं."
मज़ाक

इमेज स्रोत, AFP
लेकिन मज़ाक उड़ाने वालों की भी कमी नहीं है.
एक फ़ेसबुक यूज़र ने लिखा, "जंगल-जंगल बात चली है, पता चला है, रेडियो पहन के फूल खिला है, फूल खिला है."
एक और फ़िल्म प्रेमी ने लिखा, "उम्र और करियर के इस पड़ाव पर आमिर को ये करने की क्या सूझी. उनका दिमाग फिर गया है."
एक और पाठक ने लिखा, "एक सभ्य और जागरुक नागरिक को इस तरह अपनी फिल्म का प्रचार करना शोभा नहीं देता. आप युवाओं के लिए एक आदर्श हैं. इसलिए कृपया ये सब बंद करें."
आमिर ने जवाब में लिखा, "मुझे एलियन, आदि मानव, नशेड़ी और ना जाने क्या-क्या कहा जा रहा है. ये बड़ी दिलचस्प बात है."
<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












