कबड्डी के लिए उमड़ा बॉलीवुड

आईपीएल की तर्ज़ पर अब कबड्डी लीग भी शुरू हो गई है. इसका पहला मैच हुआ तो बॉलीवुड के सितारों की मौजूदगी से स्टेडियम चमक उठा.

अमिताभ बच्चन
इमेज कैप्शन, बॉलीवुड की कई हस्तियां एक साथ दिखीं. मौक़ा था अभिषेक बच्चन की कबड्डी टीम 'जयपुर पिंक पैंथर' के पहले और प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के उद्घाटन का. मैच में अभिषेक की टीम के समर्थन करने के लिए बच्चन परिवार के साथ साथ बॉलीवुड के कई सितारे भी मौजूद दिखीं.
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय
इमेज कैप्शन, यह लीग पूरे देश में आठ जगहों पर खेली जाएगी. उद्घाटन मैच शनिवार को मुंबई के एनएससीआई स्टेडियम में 'पिंक पैंथर' और 'यू मुंबई' के बीच हुआ. अभिषेक बच्चन और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय की मैच पर बराबर नज़र रही.
सचिन तेंदुलकर और अमिताभ बच्चन
इमेज कैप्शन, इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले चुके सचिन तेंदुलकर भी अमिताभ बच्चन के साथ स्टेडियम में दिखाई दिए.
अभिषेक बच्चन और राज कुंद्रा
इमेज कैप्शन, आईपीएल की टीम 'राजस्थान रॉयल्स' के मालिक और उद्योगपति राज कुंद्रा भी मैच देखने पहुंचे.
शाहरुक ख़ान
इमेज कैप्शन, स्टेडियम में बिग बी और अन्य बॉलीवुड हस्तियों में शाहरुख़ ख़ान भी मौजूद रहे.
शाहरुक ख़ान
इमेज कैप्शन, इस दौरान शाहरुख़ ख़ान अमिताभ बच्चन के साथ भी नज़र आए. वैसे अभिषेक की टीम 'जयपुर पैंथर' ये मैच 'यू मुंबई' से हार गई.
आमिर ख़ान
इमेज कैप्शन, बॉलीवुड के कार्यक्रमों में कम नज़र आने वाले आमिर ख़ान भी अपने विशेष अंदाज के साथ मैच देखने पहुंचे थे.
अभिषेक बच्चन और एश्वर्या राय बच्चन
इमेज कैप्शन, मैच के दौरान अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय गुफ़्तगू करते हुए.