अब भोजपुरी में बतिया रहे हैं आमिर ख़ान

इमेज स्रोत, Star Plus
निर्देशक राजकुमार हीरानी की फ़िल्म 'पी के' में आमिर ख़ान भोजपुरी बोलते नज़र आएंगे.
ख़बरों की मानें तो आमिर ख़ान इन दिनों भोजपुरी सीख रहे हैं जिसके लिए उन्होंने अपने लिए एक ट्यूटर भी रखा है.
मज़ेदार बात है कि भोजपुरी का इस्तेमाल वो आज कल अपने दफ़्तर में काम करने वाले लोगों, परिवार, दोस्त और साथी कलाकारों के साथ भी कर रहे हैं.
कुछ साल पहले आमिर ख़ान ने तय किया था कि वो हर साल कोई नई विधा सीखेंगे.
पहले उन्होंने मराठी भाषा सीखी फिर तैराकी और अब भोजपुरी सीख रहे हैं.
'गुत्थी' की वापसी
लोकप्रिय टीवी शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में गुत्थी का किरदार निभाने वाले कॉमेडियन सुनील ग्रोवर शो में वापसी कर चुके हैं.

इमेज स्रोत, star plus
इस बार सुनील शो में कपिल के ज़िद्दी ससुर के किरदार में नजर आए.
सुनील ने शो छोड़कर अपना ख़ुद का कॉमेडी शो 'मैड इन इंडिया' शुरू किया था, लेकिन कुछ कमाल नहीं दिखा पाए.
रविवार को 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में अपनी वापसी के पहले दिन लोगों ने सुनील का जमकर स्वागत किया.
सुनील शो में वापसी से काफ़ी उत्साहित हैं.
शो में बिट्टू शर्मा का किरदार निभाने वाले कपिल हर वक़्त अपने ससुर की खिल्ली उड़ाते रहे हैं. लगता है कि अब ससुर के रूप में सुनील ग्रोवर उनको करारा जवाब देने के लिए हाज़िर हैं.
'युवराज' बनने को बेताब

इमेज स्रोत, AFP
फ़िल्मी हस्तियों का खेल प्रेम लगातार दिख रहा है. कई सितारे अलग-अलग खेलों में निवेश भी कर रहे हैं.
अभिषेक बच्चन ने कबड्डी की टीम ख़रीदी है. लेकिन अगर किसी खिलाड़ी के जीवन पर बनी फिल्म में काम करने की पेशकश हो तो वो क्रिकेटर युवराज सिंह की ज़िंदगी को बड़े परदे पर निभाना चाहेंगे.
अभिषेक बच्चन कहते हैं, "एक तो युवराज की कद-काठी कुछ हद तक मुझसे मिलती जुलती है, ख़ासकर हम दोनों की नाक. दूसरा उनकी कहानी ख़ासी रोमांचक है."
वो कहते हैं, "कैंसर से उन्होंने बिल्कुल फ़ाइटर की तरह लड़ाई की और जीत हासिल कर वापस खेल की दुनिया में धमाल कर रहे हैं, तो मैं पर्दे पर उन्हें जीना चाहूंगा."
<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












