मेरा शो तो फ़िल्मों से बड़ा है: कपिल शर्मा

इमेज स्रोत, Hoture Images
कुछ महीने पहले बड़े आलीशान तरीक़े से ऐलान हुआ कि कॉमेडियन कपिल शर्मा यशराज बैनर्स की फ़िल्म 'बैंक चोर' में मुख्य भूमिका निभाएंगे.
फिर यशराज बैनर्स ने ही एक बयान जारी कर कहा कि कुछ वजहों से अब कपिल इस फ़िल्म का हिस्सा नहीं होंगे.
PGLअमिताभ पहुंचे 'कॉमेडी नाइट्स' अमिताभ पहुंचे 'कॉमेडी नाइट्स' कपिल शर्मा के शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में अमिताभ बच्चन जा पहुंचे अपनी फ़िल्म 'भूतनाथ रिटर्न्स' का प्रमोशन करने. 2014-04-05T17:03:09+05:302014-04-06T16:38:38+05:30PUBLISHEDhitopcat2
बीबीसी एशियन नेटवर्क को कपिल शर्मा ने इस फ़िल्म से बाहर होने की वजह बता दी.
कपिल ने बताया, "मैं भी करना चाहता था वो फ़िल्म. लेकिन मेरे शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' की वजह से बार-बार डेट्स आगे सरकती रहीं. फिर मैंने चैनल वालों से बात की क्या मैं ब्रेक ले सकता हूं तो मुझे कहा गया कि शो को बीच में बंद नहीं किया जा सकता. तब मैंने और यशराज ने मिलकर तय किया कि मैं ये फ़िल्म छोड़ दूं."
'बहुत बड़ा शो'

इमेज स्रोत, Hoture
कपिल ने आगे कहा, वैसे भी मैं कोई फ़िल्म करने से बड़ा तो हो नहीं जाऊंगा. मुझे लगता है कि मेरा शो, फ़िल्मों से भी बड़ा है. वैसे मैं नवंबर में एक दूसरी फ़िल्म करने जा रहा हूं. मैं शायद पहला आदमी होऊंगा जिसने यशराज की फ़िल्म छोड़ी है."
अपने शो की 'कामयाबी' की वजह बताते हुए कपिल कहते हैं, "मेरा शो एक बीएमडब्ल्यू कार वाला भी एन्जॉय करता है और एक ऑटो वाला भी."

इमेज स्रोत, Colors
हर शनिवार और रविवार प्रसारित होने वाले कपिल शर्मा के शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में अक्सर फ़िल्मी सितारे और खेल से जुड़े सितारे नज़र आते हैं, जिनसे कपिल बड़े बेतकल्लुफ़ अंदाज़ में बातें करते हैं.
हालांकि कपिल का शो जब शुरु हुआ था तो ख़ासा लोकप्रिय था. हाल के दिनों में शो की टीआरपी में ख़ासी गिरावट आई है.
(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












