यो-यो हनी सिंह का शो टीवी पर जल्द

'दिया और बाती हम'

इमेज स्रोत, Star Plus

    • Author, श्राबंती चक्रबर्ती
    • पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

पिछले हफ़्ते 'दिया और बाती हम' और 'महाभारत' के बीच चूहा-बिल्ली का खेल चलता रहा.

संध्या और सूरज ने कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद 'महाभारत' को पीछे धकेलकर पहले स्थान पर कब्ज़ा जमाया.

ख़बरें है कि सीरियल की कहानी में सूरज वापस अपने मिष्ठान भंडार को हासिल करेंगे और उन्हें विदेश यात्रा का भी मौक़ा मिलेगा.

अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंचे 'महाभारत' को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. अगले हफ़्ते शकुनि और दुर्योधन वध होने वाला है और कुछ ही हफ़्तों के बाद शो ऑफ़ एयर हो जाएगा.

'कुमकुम भाग्य' पहुंचा टॉप 5 में

कुमकुम भाग्य

इमेज स्रोत, Zee TV

तीसरे स्थान पर रहा 'जोधा-अकबर'. क्या आने वाले समय में जोधा, अकबर की ज़िंदगी में फिर जगह बना पाएंगी. यह आने वाले एपिसोड ही बताएंगे.

बालाजी के शो 'कुमकुम भाग्य' ने पहली बार टॉप 5 में जगह बनाई. शो में श्रुति और शब्बीर की नोक-झोंक दर्शकों को रास आ रही है.

लेकिन क्या लंबे समय तक दर्शकों को ये दांव-पेंच पसंद आएंगे या शो के लेखक को नए हथकंडे अपनाने होंगे. इसके लिए इंतज़ार करना होगा.

पांचवें स्थान पर रहा 'ये रिश्ता क्या कहलाता है'.

नए शो रहे बेअसर

'लौट आओ तृषा'

इमेज स्रोत, Life OK

नए शोज़ में 'लौट आओ तृषा' और 'शास्त्री सिस्टर्स' कोई माहौल नहीं बना पाए हैं. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' और 'प्यार का दर्द है..' अपनी पोज़ीशन से नीचे आ गए.

बहुत जल्द टीवी पर यो-यो हनी सिंह अपना एक रियलिटी शो 'रॉस्टार' लेकर आ रहे हैं.

हनी सिंह की ज़बर्दस्त लोकप्रियता देखते हुए इस शो की रेटिंग देखना दिलचस्प होगा.

चैनलों की दौड़ में स्टार प्लस फिर पहले नंबर पर रहा, ज़ी दूसरे स्थान पर और कलर्स को मिला तीसरा स्थान.

<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>