हम चिकने नहीं हैं न: ओम पुरी

- Author, सलीम रिज़वी
- पदनाम, न्यूयॉर्क से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ओम पुरी का कहना है कि उनकी शक्ल-ओ-सूरत तो ऐसी नहीं थी कि फ़िल्मों में आएं, लेकिन बकौल उनके आर्ट फ़िल्मों के चलते वह ‘बच गए’.
बीबीसी से खास बातचीत में STYसिर्फ़ अमिताभ, ऋषि नहीं हममें भी दम है: ओम पुरी सिर्फ़ अमिताभ, ऋषि नहीं हममें भी दम है: ओम पुरी अभिनेता ओम पुरी की राय अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर पर. साथ ही वो अपने और नसीरुद्दीन शाह जैसे कलाकारों को ज़्यादा रोल ना मिलने पर क्या कहते हैं?2013-05-16T17:28:09+05:302013-05-17T11:37:11+05:30PUBLISHEDhitopcat2 ने कहा, “भारत में आर्ट फिल्मों की वजह से मैं और नसीरुद्दीन शाह जैसे अभिनेता बच गए. क्योंकि जिस तरह की शक्ल-सूरत कमर्शियल सिनेमा को चाहिए, वैसे हम नहीं हैं. हम चिकने नहीं हैं.”
ओम पुरी से ये बातचीत हुई उनकी हॉलीवुड फ़िल्म 'द 100 फुट जर्नी' के सिलसिले में जो शुक्रवार को रिलीज़ हुई.
फ़िल्म के निर्माता स्टीवन स्पीलबर्ग हैं. इसी के प्रमोशन के लिए ओम पुरी अमरीका आए हुए थे.
STYव्यापारिक सोच से हुआ फिल्मों का बंटाधार: ओमपुरीव्यापारिक सोच से हुआ फिल्मों का बंटाधार: ओमपुरीगोवा में चल रहे भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में शिरकत करने पहुंचे अभिनेता ओमपुरी ने मीडिया से चर्चा के दौरान भारतीय फिल्मों के बुरे दौर के लिए व्यापारिक सोच को ज़िम्मेदार ठहराया. 2012-11-22T12:43:05+05:302012-11-22T13:22:07+05:30PUBLISHEDhitopcat2
'मन माफ़िक किरदार नहीं'

इमेज स्रोत, Salim Rizvi
ओम पुरी बताते हैं, “मेरी हमेशा से यह ख़्वाहिश रही है कि मैं एक हरफनमौला कलाकार के तौर पर पहचान बनाऊं. फ़िल्म 'आक्रोश' तक तो मुझे सीरियस एक्टर माना जाता था. उसे तोड़ने के लिए मैंने एक हास्य नाटक बिच्छू में मुख्य भूमिका निभाई, तब जाकर मुझे एक कॉमेडी फ़िल्म में भी रोल मिला.”
और वो फ़िल्म थी कुंदन शाह निर्देशित 'जाने भी दो यारो'.
<bold><link type="page"><caption> (ओम पुरी ने माफी मांगी)</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2011/11/111124_ompuri_apologizes_tb.shtml" platform="highweb"/></link></bold>
कमल हासन की फ़िल्म 'चाची 420' में भी उनकी हास्य भूमिका को सराहा गया. लेकिन उनके मुताबिक़ अब मन-माफ़िक किरदार मिल नहीं रहे.
थिएटर

इमेज स्रोत, East is East
ओम पुरी कहते हैं, “पिछले 35 सालों में मैं कभी एक हफ़्ता भी घर में नहीं बैठा, इसलिए आदत पड़ गई है काम करने की. अब जबकि ज़्यादा फ़िल्मों का काम नहीं मिल रहा तो अब मैं स्टेज में वापस जा रहा हूं. कुछ फ़िल्में भी करते रहेंगे.”
<bold><link type="page"><caption> (कॉमेडी के लिए भी गंभीरता ज़रूरी: ओम पुरी)</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2011/04/110415_om_puri_pkp.shtml" platform="highweb"/></link></bold>
अब वह 'तुम्हारी अमृता' का पंजाबी संस्करण का नाटक कर रहे हैं, जो काफ़ी पसंद किया जा रहा है.
ओम पुरी अब हिंदी में 'एनेमी ऑफ़ द पीपल' का स्टेज मंचन भी करने जा रहे हैं.
<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












