एआर रहमान के घर पर तोड़फोड़

इमेज स्रोत, A R Rahman Facebook Page
मशहूर संगीतकार एआर रहमान के लॉस एंजेलेस स्थित घर में तोड़-फोड़ हुई है. ख़ुद एआर रहमान ने इस बात की जानकारी अपने प्रशंसकों को दी.
उन्होंने अपने घर का एक फ़ोटो भी फ़ेसबुक पर शेयर किया है.
STYरहमान को एक करोड़ ने किया 'लाइक'!रहमान को एक करोड़ ने किया 'लाइक'!संगीतकार ए आर रहमान के अधिकारिक फेसबुक पेज को एक करोड़ लोगों ने पसंद किया है.पढ़िए किस-किस को पछाड़ा रहमान ने.2013-01-17T14:35:21+05:302013-01-17T15:23:47+05:30PUBLISHEDhitopcat2
फ़ोटो में नज़र आ रहा है कि रहमान के घर की दीवार पर काले अक्षरों से कुछ लिखा हुआ है.
इसके अलावा तोड़फोड़ किसने की, क्यों हुई, इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
रहमान के ये पोस्ट करते हुए सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसकों के संदेशों की बौछार लग गई और उनसे लोग हाल-चाल पूछने लगे.
साल 2009 में फ़िल्म 'स्लमडॉग मिलेनियर' के संगीत के लिए दो ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाले STYअब एआर रहमान बनेंगे पटकथा लेखकअब एआर रहमान बनेंगे पटकथा लेखकबेहतरीन संगीत के लिए कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके संगीतकार एआर रहमान अब पटकथा लेखक बनने वाले हैं. उनकी फिल्म किस तरह की होगी. पढ़िए.2013-07-08T09:55:02+05:302013-07-08T12:35:25+05:30PUBLISHEDhitopcat2 हॉलीवुड फ़िल्मों में भी संगीत देते आए हैं.
हाल ही में उन्होंने हॉलीवुड फ़िल्म 'मिलियन डॉलर आर्म' के लिए संगीत दिया था.
'गॉडज़िला' ने हिमेश को पछाड़ा

इमेज स्रोत, himesh reshamiya
पिछले शुक्रवार रिलीज़ हुई हॉलीवुड फ़िल्म 'गॉडज़िला' ने भारतीय बॉक्स ऑफ़िस पर भी अच्छी शुरुआत की.
इसी हफ़्ते रिलीज़ हुई STYलो मैं फिर आ गया: हिमेश रेशमियालो मैं फिर आ गया: हिमेश रेशमियाबतौर हीरो लगातार नाकामयाबी झेल रहे हिमेश रेशमिया फिर से किस्मत आज़माने आ चुके हैं अपनी होम प्रोडक्शन 'दी एक्सपोज़े' में. बीबीसी से ख़ास बातचीत में हिमेश ने अपनी कामयाबी के प्रति आशा जताई.2014-05-15T17:46:50+05:302014-05-18T15:34:49+05:30PUBLISHEDhitopcat2 की हिंदी फ़िल्म 'द एक्सपोज़े' ने बहुत अच्छा बिज़नेस नहीं किया.
जिस दिन दोनों फ़िल्में रिलीज़ हुईं उस दिन लोकसभा चुनाव के परिणाम आने थे. इसका असर 'द एक्सपोज़े' के व्यापार पर तो पड़ा लेकिन गॉडज़िला को देखने दर्शक बड़ी संख्या में सिनेमाहॉल पहुंचे.
फ़िल्म व्यापार विशेषज्ञों के मुताबिक़ पहले तीन दिन में 'द एक्सपोज़े' ने क़रीब 9.5 करोड़ रुपए कमाए जबकि 'गॉडज़िला' ने 18 करोड़ रुपए कमाए.
हिमेश रेशमिया ने अपनी फ़िल्म की रिलीज़ से पहले लंबे चौड़े दावे किए थे लेकिन फ़िल्म की कमाई उनके दावों से बेहद कम रही.
कंगना की हमशक्ल की तलाश

इमेज स्रोत,
STYये सभी नेता एक नंबर के जोकर और कार्टून हैं: कंगना ये सभी नेता एक नंबर के जोकर और कार्टून हैं: कंगना 'क्वीन' के बाद कंगना रानाउत इस बार बनी हैं 'रिवॉल्वर रानी.' क्या विचार है इस बिंदास 'रिवॉल्वर रानी' का राजनीति और फ़िल्मों के बारे में? पढ़िए इस ख़ास रिपोर्ट में.2014-04-24T14:06:48+05:302014-04-24T16:03:50+05:30PUBLISHEDhitopcat2 के डांवाडोल करियर को फ़िल्म 'तनु वेड्स मनु' से एक बड़ा सहारा मिला था और कंगना की गाड़ी पटरी पर आ गई थी.
अब इस फ़िल्म के निर्देशक आनंद एल राय को कंगना रानाउत की हमशक्ल की खोज है.
आनंद 'तनु वेड्स मनु' का सीक्वल बना रहे हैं और इसके लिए उन्होंने कंगना को साइन भी कर लिया है और आनंद ने ये भी बताया कि कंगना फ़िल्म में डबल रोल निभाएंगी.
लेकिन अब आनंद कंगना की हमशक्ल को भी तलाश रहे हैं. उन्होंने इसकी वजह बताने से इनकार कर दिया है.
उन्होंने कंगना से भी गुज़ारिश की है कि जब वो उनकी हमशक्ल के रोल के लिए ऑडिशन करेंगे तो कंगना भी उस ऑडिशन को जज करने के लिए उनके साथ मौजूद हों.
<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉइड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर पेज</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> से भी जुड़ सकते हैं.)</bold>












