रहमान को एक करोड़ ने किया 'लाइक'!

मद्रास मोज़ार्ट ए आर रहमान के आधिकारिक फेसबुक पेज पर एक करोड़ लाइक के बटन दबाए गये. इसके साथ ही रहमान बन गए पहले ऐसे भारतीय जिनके सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर 1 करोड़ से ज़्यादा चाहनेवाले हैं. ट्विटर पर रहमान के 10 लाख से अधिक प्रशंसक है.
रहमान ने इस खुशी को सबके साथ साझा करने के लिए अपने फेसबुक पर लिखा है 'एक करोड़ धन्यवाद!'
वहीं पूरी दुनिया में बॉलीवुड के सबसे चर्चित नाम अमिताभ बच्चन के फेसबुक पेज पर 30 लाख से अधिक फौलोअर हैं.
आमिर खान के फेसबुक पेज को 60 लाख और प्रियंका चोपड़ा के पेज को 30 लाख के करीब लोगों ने लाइक किया है,वहीं क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के फेसबुक पन्ने पर 90 लाख प्रशंसक हैं.
गौरतलब है कि भारतीय संगीतकारों में सोशल मीडिया पर रहमान के चाहने वाले सबसे अधिक हैं. सोनू निगम और शंकर माधवन जैसे सफल कलाकार फिलहाल कुछ लाख में ही सिमटे हैं.
पिछले दिनों ऑस्कर के लिए भारतीय गायिका बॉम्बे जयश्री के नामांकन के बाद रहमान ने ट्वीट किया था "बधाई बॉम्बे जयश्री.ऑस्कर के लिए पहला तमिल गाना नामांकित होने पर!."








