अब एआर रहमान बनेंगे पटकथा लेखक

ए आर रहमान
इमेज कैप्शन, ए आर रहमान एक स्क्रिप्ट लिख रहे हैं. ये एक रोमांटिक कहानी है.

कई राष्ट्रीय और ऑस्कर सहित कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके संगीतकार एआर रहमान अब कहानीकार बनने वाले हैं.

रहमान एक स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. वो इस पर आधारित फिल्म के निर्माण का हिस्सा होंगे. वो फिल्म के 'क्रिएटिव प्रोड्यूसर' होंगे.

मुंबई में एक म्यूज़िक चैनल के कार्यक्रम में आए एआर रहमान ने मीडिया को ये बात बताई. उन्होंने कहा, "मेरे पास स्क्रिप्ट के 6-7 ड्राफ्ट्स तैयार हैं. मैं इस फिल्म को पहले हिंदी में बनाउंगा. ये एक रोमांटिक कहानी है."

एआर रहमान से जब पूछा गया कि फिल्म में वो किस कलाकार को लेंगे, तो उन्होंने हंसते हुए कहा, "मैं उस कलाकार को लूंगा जो फिल्म बनाने में मेरी मदद करे. ना कि उसमें किसी तरह की दिक्कत पैदा करे."

रहमान ने बताया कि स्क्रिप्ट लिखने का आइडिया उनके दिमाग में पिछले चार-पांच साल से चल रहा था और आखिरकार उन्होंने इसे अमल में लाने का फैसला कर लिया.

पत्रकारों के बार-बार पूछने पर भी उन्होंने और ज़्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया.

रांझणा

ए आर रहमान के संगीत से सजी 'रांझणा' के गाने खासे पसंद किए गए.
इमेज कैप्शन, ए आर रहमान के संगीत से सजी 'रांझणा' के गाने खासे पसंद किए गए.

एआर रहमान अपनी हालिया रिलीज़ फिल्म 'रांझणा' की कामयाबी पर कहते हैं, "इसके टाइटल ट्रैक पर मैंने काफी काम किया. आखिर-आखिर तक मैं इससे संतुष्ट नहीं था. लेकिन जब ये लोगों को बेहद पसंद आया तो मैं हैरान रह गया."

रहमान कहते हैं कि एक संगीतकार के लिए फिल्म की कहानी और उसके माहौल के हिसाब से अपने मूड को ढालना बहुत ज़रूरी होता है.

वो कहते हैं, "रांझणा जैसी देसी फिल्म और किसी ऐसी फिल्म जिसकी पृष्ठभूमि मॉडर्न हो उनके लिए संगीत देने में काफी अंतर होता है. ऐसे में आप पर फिल्मकार का भरोसा होना बहुत ज़रूरी है. वो आपको पर्याप्त वक़्त दे, ताकि आप फिल्म के माहौल के हिसाब से संगीत रचने में कामयाब हो सको."

रहमान मौजूदा दौर के संगीतकारों में प्रीतम और सचिन-जिगर के संगीत को पसंद करते हैं.

<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)</bold>