लिपस्टिक का कलर और ट्विटर पर छा गईं सानिया मिर्ज़ा

सानिया मिर्ज़ा

इमेज स्रोत, Hoture

टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा ट्विटर पर छाई हुई हैं. लेकिन ऐसा टेनिस की वजह से नहीं है. सानिया के सुर्खियों में रहने की वजह है उनका लिपस्टिक का कलर.

STYसानिया बोलीं, शोएब के साथ 'ऑल इज़ वेल'सानिया बोलीं, शोएब के साथ 'ऑल इज़ वेल'भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा ने पति शोएब मलिक के साथ मतभेदों की ख़बर पर आख़िर तोड़ी चुप्पी और 12 साल बाद अक्षय कुमार-अभिषेक बच्चन की जुगलबंदी. पढ़िए मुंबई डायरी में.2014-04-10T12:07:13+05:302014-04-10T13:24:50+05:30PUBLISHEDhitopcat2

सानिया रविवार को हैदराबाद और कोलकाता के बीच हुए आईपीएल मैच को देखने स्टेडियम में मौजूद थीं और उन्होंने गहरे जामुनी (पर्पल) रंग का लिपस्टिक लगाया हुआ था. इसी लिपस्टिक ने उन्हें ट्विटर यूज़र्स के मज़ाक का पात्र बना दिया. ट्विटर पर Sania Mirza हैंडल ट्रेंड करने लगा.

ट्विटर पर सानिया को लेकर जो जोक्स चल रहे हैं उसकी एक बानगी.

1. सानिया कभी अपनी टेनिस को लेकर इतनी चर्चा में नहीं रहीं जितने अपने लिपस्टिक को लेकर.

2. पब्लिसिटी कैसी भी हो अच्छी होती है, सानिया को ये बात पता है.

3. सानिया मिर्ज़ा की लिपस्टिक का कलर चंद्रमा से भी नज़र आ रहा था.

4. सानिया मिर्ज़ा को 'वूमेन ऑफ़ द मैच' घोषित किया जाना चाहिए.

STYसानिया: सास नहीं लोग पूछते हैं बच्चे कब पैदा कर रही हो?सानिया: सास नहीं लोग पूछते हैं बच्चे कब पैदा कर रही हो?किसी सेलेब्रिटी के निजी जीवन के बारे में जानने की दिलचस्पी हमेशा लोगों में रहती है. टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा को भी कुछ इस तरह के सवालों का सामना करना पड़ता है.2013-10-22T11:45:38+05:302013-10-22T14:25:52+05:30PUBLISHEDhitopcat2

इसके अलावा सानिया पर कई ट्विटर यूज़र्स ने भद्दी टिप्पणियां भी कीं जिन्हें यहां नहीं लिखा जा सकता.

ख़ुद STYक्या है सानिया मिर्ज़ा की ख़्वाहिश?क्या है सानिया मिर्ज़ा की ख़्वाहिश?भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा ने पहली बार यूएस ओपन के सेमीफ़ाइनल में जगह बनाई है. सानिया ने बीबीसी से बातचीत में अपने खेल की तैयारी और भविष्य की योजनाओं के बारे में खुलकर बताया. 2013-09-05T10:37:00+05:302013-09-05T17:05:21+05:30PUBLISHEDhitopcat2 ने अपने पर हो रही इन टिप्पणियों से परेशान होकर लिखा, "मेरे लिपस्टिक के कलर की वजह से मैं ट्रेंड कर रही हूं. आप लोगों को नहीं लगता कि ये कुछ ज़्यादा ही हो रहा है. कुछ लोगों को ये बात समझने की सख़्त ज़रूरत है." @MirzaSania

सतीश कौशिक के घर से सवा करोड़ रुपये 'चोरी'

सतीश कौशिक

अभिनेता और निर्माता की सांसे तब फूल गईं जब उनके घर से रविवार दोपहर नोटों से भरा एक बैग ग़ायब मिला.

असल में ख़बरों के मुताबिक़ सतीश कौशिक की एक फ़िल्म की कलेक्शन के चलते उनके घर शनिवार रात को सवा करोड़ रुपये से भरा एक बैग आया. इस बैग को सतीश ने अपने घर के ड्राइंग रूम में रख दिया.

अगले दिन बैग अपनी जगह पर नहीं था. बताया जाता है कि सतीश के घर में काम करने वाले तीन नौकरों में से एक ग़ायब है. इस नौकर को रखने से पहले सतीश ने उसका पुलिस से सत्यापन (पुलिस वेरिफ़िकेशन) भी नहीं कराया था.

करिश्मा कपूर पति के बीच बच्चों को लेकर 'झगड़ा'

करिश्मा कपूर

इमेज स्रोत, Hoture Images

अभिनेत्री करिश्मा कपूर और उनके पति संजय कपूर के बीच बच्चों की कस्टडी को लेकर कथित रूप से झगड़ा हो गया है.

STYआलिया की उड़ रही है ट्विटर पर खिल्लीआलिया की उड़ रही है ट्विटर पर खिल्लीट्विटर पर क्यों उड़ रहा है आलिया भट्ट का मज़ाक, सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर ने पानी के अंदर क्यों गुज़ारे सात घंटे. ख़बरें मुंबई डायरी में. 2014-05-09T11:11:42+05:302014-05-09T12:04:23+05:30PUBLISHEDhitopcat2

ख़बरों के मुताबिक संजय ने शिक़ायत दर्ज कराई है कि करिश्मा अपने दोनों बच्चों नौ साल की समाएरा और चार साल के बेटे कियां को उनसे मिलने नहीं दे रही हैं.

दरअसल साल 2003 में करिश्मा और संजय की शादी हुई थी. लेकिन कुछ सालों बाद ही दोनों का झगड़ा हो गया और करिश्मा अपना ससुराल छोड़कर मुंबई रहने आ गईं.

कथित तौर पर संजय की दोस्ती इस समय प्रिया चटवाल से चल रही है जो मशहूर होटल व्यवसायी विक्रम चटवाल की पूर्व पत्नी हैं.

(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉइड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पेज से भी जुड़ सकते हैं.)