तो ये लड़की बनेगी पर्दे की प्रियंका चोपड़ा

इमेज स्रोत, Official Facebook page
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के जीवन पर बनने वाली फ़िल्म के लिए हीरोइन की तलाश पूरी हो गई है. फ़िल्म में प्रियंका की भूमिका निभाएंगी साक्षी चौधरी.
इस फ़िल्म को असीम मर्चेंट बना रहे हैं. फ़िल्म में प्रियंका के मॉडलिंग के दिनों की कहानी और उनका अपने सेक्रेटरी प्रकाश जाजू से जो मतभेद हुआ था, उसकी कहानी पर्दे पर उतारी जाएगी. फ़िल्म का नाम है '67 डेज़'.
प्रियंका के किरदार को निभाने के लिए साक्षी वर्कशॉप करेंगी और प्रियंका की तरह के हाव-भाव और उनकी तरह बोलने का अभ्यास करेंगी.
हाल ही में एक संवाददाता सम्मेलन में प्रियंका ने खुद पर बन रही इस फ़िल्म पर सख़्त आपत्ति दर्ज कराई थी और अपना गुस्सा ज़ाहिर किया था.
लेकिन फ़िल्मकार असीम मर्चेंट ने अपने इस प्रोजेक्ट को बंद करने से इनकार कर दिया. वो तैयार हैं प्रियंका के जीवन के कुछ कथित विवादास्पद पहलुओं को पर्दे पर दिखाने के लिए.
इमरान बिना 'मर्डर' नहीं

इमेज स्रोत, BHatt Films
लंबे समय से भट्ट कैंप की फ़िल्मों से नदारद रहने के बाद इमरान हाशमी पर फिर से महेश भट्ट को प्यार उमड़ आया है.
भट्ट कैंप ने कथित तौर पर एलान किया है कि अब वो 'मर्डर' सीरीज़ और 'राज़' सीरीज़ की कोई भी फ़िल्म इमरान हाशमी के बिना नहीं बनाएंगे.
साल 2004 में आई 'मर्डर' और उसके बाद आई 'मर्डर 2' में इमरान हाशमी थे और दोनों फ़िल्में सुपरहिट साबित हुई थीं.
लेकिन उसके बाद इमरान हाशमी और महेश भट्ट के बीच मतभेद की ख़बरें आने लगीं और मर्डर सीरीज़ की तीसरी फ़िल्म में उनकी जगह रणदीप हुड्डा को लिया गया.
सनी लियोनी और रणदीप हुड्डा की मुख्य भूमिका वाली ये फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर पिट गई थी.
महेश भट्ट के मुताबिक़, "हम रणदीप हुड्डा को लेकर अपने हाथ जला चुके हैं. अब हम इमरान के बग़ैर मर्डर सीरीज़ की कोई फ़िल्म नहीं बनाएंगे."
<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉइड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> से भी जुड़ सकते हैं.)</bold>












