सेलीना जेटली के साथ 'बदसलूकी'

सेलीना जेटली

इमेज स्रोत, Celina Jaitley

इमेज कैप्शन, सेलीना जेटली ने आरोप लगाया कि उनके साथ एक एयरलाइन केबिन क्रू सदस्य ने बदतमीज़ी की.

अभिनेत्री सेलीना जेटली ने दावा किया है कि हाल ही में एक एयरलाइंस के क्रू मेंबर ने उनके साथ बदसलूकी की.

ख़बरों के मुताबिक़ सेलीना दुबई से अमरीका जा रही थीं. वो समलैंगिकों के समर्थन में आयोजित संयुक्त राष्ट्र संघ के एक कार्यक्रम के लिए न्यूयॉर्क जा रही थीं तब उनके साथ ये 'घटना' घटी.

STYज़ोया ने सोनाली को मारा थप्पड़!ज़ोया ने सोनाली को मारा थप्पड़!फ़िल्म 'द एक्सपोज़' की दोनों हीरोइनों ज़ोया अफ़रोज़ और सोनाली राउत के बीच कहां चले थप्पड़, मल्लिका शेरावत किस फ़िल्म में करेंगी 'आइटम' नंबर पढ़िए ख़बरें मुंबई डायरी में.2014-05-07T11:48:48+05:302014-05-07T12:28:52+05:30PUBLISHEDhitopcat2

सेलीना विमान के बिज़नेस क्लास में अपनी डिज़ाइनर दोस्त आना सिंह और फराह अली ख़ान के साथ बैठकर बातचीत कर रही थीं.

आना के मुताबिक़ जब सेलीना बीच में उठकर बाथरूम जाने लगीं तो केबिन क्रू के एक सदस्य ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया और बदतमीज़ी से बात की.

STYरानी मुखर्जी की दावत में नहीं आईं बहन काजोलरानी मुखर्जी की दावत में नहीं आईं बहन काजोलरानी मुखर्जी की शादी के बाद हुए समारोह में उनकी बहन काजोल और तनीषा मुखर्जी नदारद रहीं और कहां पर प्रियंका चोपड़ा जा टकराईं ब्रिटनी स्पियर्स से. ख़बरें मुंबई डायरी में. 2014-05-06T11:18:34+05:302014-05-06T12:27:32+05:30PUBLISHEDhitopcat2

न्यूयॉर्क पहुंचने के बाद जब सेलीना और उनके दोस्तों ने उस क्रू मेंबर को फिर से कहा कि उसे, इस तरह से बात नहीं करनी चाहिए तो उस क्रू मेंबर ने कथित तौर पर जवाब दिया कि सेलीना चाहें तो उसकी शिक़ायत कर सकती हैं उसे कतई परवाह नहीं.

सेलीना ने इस पूरी घटना की शिक़ायत संबंधित एयरलाइंस से कर दी है.

हालांकि अभी ये साफ़ नहीं हो पाया है कि सेलीना को बाथरूम जाने से मना क्यों किया गया. एयरलाइंस का पक्ष अब तक पता नहीं चल पाया है.

फिर टली रजनीकांत की फ़िल्म की रिलीज़

'कोचेडियान'

इमेज स्रोत, Eros

सुपरस्टार रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म 'कोचेडियान' की रिलीज़ फिर से टाल दी गई है.

STYट्विटर पर रजनीकांत की धमाकेदार एंट्रीट्विटर पर रजनीकांत की धमाकेदार एंट्रीरजनीकांत ने ट्विटर की दुनिया में अपने ही अंदाज़ में आग़ाज़ किया है. उनके ट्विटर पर खाता खोलते ही शुरुआती पाँच घंटों में एक लाख से ज़्यादा प्रशंसक उनसे जुड़ गए. यही है रजनी स्टाइल.2014-05-06T11:10:25+05:302014-05-06T12:12:49+05:30PUBLISHEDhitopcat2

फ़िल्म नौ मई को रिलीज़ होनी थी लेकिन महज़ दो दिन पहले सात मई की शाम को ऐलान कर दिया गया कि फ़िल्म अब 23 मई को रिलीज़ होगी.

फ़िल्म के निर्माता इरोज़ एंटरटेनमेंट के मुताबिक़ कुछ तकनीक कारणों से फ़िल्म की रिलीज़ टाल दी गई है. फ़िल्म के लिए बड़े पैमाने पर एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी थी.

अब दर्शकों को ये पैसा लौटाया जाएगा या फिर इसे आगे के लिए एडजस्ट किया जाएगा ये साफ़ नहीं हो पाया है. 'कोचेडियान' की रिलीज़ कई बार पहले भी टाली जा चुकी है.

ये फ़िल्म पिछले साल दिसंबर में रजनीकांत के जन्मदिन के मौक़े पर रिलीज़ होनी थी लेकिन तब से इसकी रिलीज़ बार-बार टल रही है. फ़िल्म की निर्देशक रजनीकांत की बेटी STYरजनीकांत जोक्स पर क्या हंसती हैं उनकी बेटी रजनीकांत जोक्स पर क्या हंसती हैं उनकी बेटी दक्षिण भारतीय फ़िल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत पर कई सालों से तमाम चुटकुले चले आ रहे हैं जिनका उनके प्रशंसक भरपूर लुत्फ़ उठाते हैं. लेकिन ख़ुद रजनीकांत की बेटी सौंदर्या रजनीकांत की इन जोक्स पर क्या प्रतिक्रिया रहती है. 2014-04-11T14:25:55+05:302014-04-14T07:26:17+05:30PUBLISHEDhitopcat2 हैं.

पिछले दिनों बीबीसी से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि वो 'कोचेडियान' को चुनाव के दौरान रिलीज़ नहीं करना चाहतीं.

STYजब मिले रजनीकांत और मोदी जब मिले रजनीकांत और मोदी सुपरस्टार रजनीकांत ने भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को मजबूत नेता और कुशल प्रशासक बताया है.रविवार को नरेंद्र मोदी रजनीकांत से मिलने उनके घर पहुंचे. 2014-04-14T00:33:12+05:302014-04-14T00:34:06+05:30PUBLISHEDhitopcat2

तो अटकलें इस बात की भी लगाई जा रही हैं कि फ़िल्म की रिलीज़ टालने की एक वजह ये भी हो सकती है. लोकसभा चुनाव के परिणाम 16 मई को आने हैं.

<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉइड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर पेज</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> से भी जुड़ सकते हैं)</bold>