फ़िल्म अभिनेत्री नंदा का निधन

इमेज स्रोत, Navketan Films
60 और 70 के दशक की मशहूर अभिनेत्री नंदा का मुंबई स्थित उनके घर पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वो 75 साल की थीं.
उनकी नज़दीकी दोस्त वहीदा रहमान और आशा पारेख को जब बीबीसी ने फ़ोन किया तो उनके घर वालों ने इस ख़बर की पुष्टि की और बताया कि वहीदा और आशा, नंदा के घर पहुंच चुकी हैं.
<link type="page"><caption> (अभी ना जाओ छोड़कर)</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2011/02/110207_hum_dono_va.shtml" platform="highweb"/></link>
वहीदा रहमान, आशा पारेख, नंदा और साधना जैसी अभिनेत्रियां गहरी मित्र थीं और शनिवार को वहीदा रहमान के घर पर हुई एक छोटी पार्टी में नंदा भी मौजूद थीं.
वहीदा के घर वालों ने हमें बताया कि उस दौरान नंदा बिलकुल ठीक थीं.
बतौर बाल-कलाकार शुरुआत
नंदा ने 'मंदिर' और 'जग्गू' जैसी फ़िल्मों में बतौर बाल कलाकार अपने करियर की शुरुआत की.
<link type="page"><caption> (देवानंद की याद में सुरैया)</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2011/09/110926_devanand_birthday_dk.shtml" platform="highweb"/></link>
उनके चाचा मशहूर फ़िल्मकार वी शांताराम थे. उन्होंने नंदा को साल 1956 में फ़िल्म 'तूफ़ान और दीया' में हीरोइन के तौर पर मौक़ा दिया.
नंदा ने 60, 70 और 80 के दशक में देव आनंद, शशि कपूर, शम्मी कपूर समेत कई बड़े कलाकारों के साथ कई यादगार फ़िल्में दीं.
यादगार फ़िल्में
उन्होंने देव आनंद के साथ 'काला बाज़ार', 'हम दोनों', 'तीन देवियां', शशि कपूर के साथ 'नींद हमारी ख़्वाब तुम्हारे', 'जब-जब फूल खिले', राजेश खन्ना के साथ 'द ट्रेन' समेत कई यादगार फ़िल्मों में काम किया.
80 के दशक में उन्होंने 'प्रेम रोग' और 'मज़दूर' जैसी कामयाब फ़िल्मों में चरित्र रोल निभाए.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के क्लिक करें एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












