सदाबहार देवानंद

भारतीय सिनेमा के महान और दमदार अभिनेताओं में शुमार किए जाने वाले देवानंद की आज दूसरी बरसी है. देखिए उनसे जुड़ी कुछ दुर्लभ तस्वीरें.

सहाबहार अभिनेता देवानंद का तीन दिसंबर 2011 को 88 साल की उम्र में लंदन में देहांत हो गया था. अपने 65 साल के फ़िल्मी करियर में उन्होंने 100 से ज्यादा फ़िल्मों में अभिनय किया. इस तस्वीर में देव आनंद राजेश खन्ना और अपने बेहद निकट सहयोगी मोहन चुरीवाला के साथ नज़र आ रहे हैं.
इमेज कैप्शन, सहाबहार अभिनेता देवानंद का तीन दिसंबर 2011 को 88 साल की उम्र में लंदन में देहांत हो गया था. अपने 65 साल के फ़िल्मी करियर में उन्होंने 100 से ज्यादा फ़िल्मों में अभिनय किया. इस तस्वीर में देव आनंद राजेश खन्ना और अपने बेहद निकट सहयोगी मोहन चुरीवाला के साथ नज़र आ रहे हैं.
देवानंद महारानी एलिजाबेथ के साथ
इमेज कैप्शन, ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के साथ देवानंद. भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए उन्हें पद्म भूषण और दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. (तस्वीरें-मोहन चुरीवाला)
देवानंद और दिलीप कुमार
इमेज कैप्शन, देवानंद और दिलीप कुमार समकालीन थे.
देवानंद और शम्मी कपूर
इमेज कैप्शन, देवानंद और शम्मी कपूर. देवानंद ने अपने बड़े भाई चेतन आनंद के साथ मिलकर 1949 में नवकेतन फ़िल्म्स की स्थापना की थी.
देवानंद के साथ किशोर कुमार, आर डी बर्मन, यश चोपड़ा
इमेज कैप्शन, देवानंद गायक और अभिनेता किशोर कुमार, संगीतकार आरडी बर्मन, गीतकार साहिर लुधियानवी और फ़िल्मकार यश चोपड़ा के साथ.
देवानंद के साथ आशा भोसले
इमेज कैप्शन, अपनी अंतिम फ़िल्म 'चार्जशीट' की रिकॉर्डिंग के दौरान आशा भोंसले के साथ.
देवानंद के साथ एस डी बर्मन और मोहम्मद रफी
इमेज कैप्शन, इस तस्वीर में देवानंद संगीतकार सचिन देव बर्मन और पार्श्व गायक मोहम्मद रफ़ी के साथ नज़र आ रहे हैं.
देवानंद, दिलीप कुमार और राज कपूर की त्रिमूर्ति
इमेज कैप्शन, दिलीप कुमार, देवानंद और राज कपूर की त्रिमूर्ति एक साथ. देवानंद राजनीतिक रूप से भी सक्रिय रहे और उन्होंने नेशनलिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया भी बनाई थी.
देवानंद
इमेज कैप्शन, देवानंद बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे. फ़िल्मों में अभिनय के अलावा उन्होंने कई फ़िल्मों का निर्देशन भी किया और पटकथाएं भी लिखीं.
देवानंद नेपाल के दिवंगत नरेश बीरेन्द्र से साथ
इमेज कैप्शन, फ़िल्म 'प्रेम पुजारी' के सेट पर अभिनेत्री ज़हीदा और नेपाल के दिवंगत नरेश बीरेन्द्र के साथ देवानंद.
देवानंद बीबीसी रेडियो के कार्यालय में
इमेज कैप्शन, देवानंद लंदन में बीबीसी रेडियो के स्टूडियो में.