हरमन के अंतरंग दृश्यों से नाराज़ बिपाशा

आएशा खन्ना, हरमन बावेजा, बिपाशा बासु

इमेज स्रोत, Hoture

बॉलीवुड में सितारे अक्सर अपने रोमांस की बातें छुपाते हैं, लेकिन हरमन बावेजा और बिपाशा बासु खुलकर अपनी नज़दीकियों की बातें करते हैं.

दोनों ने एक दूसरे के प्रति अपनी पसंद का इज़हार ट्विटर पर कर ही दिया है. अब ताज़ा ख़बर यह है कि बिपाशा को हरमन के दूसरी अभिनेत्रियों के साथ अंतरंग दृश्यों पर सख़्त ऐतराज़ है.

दरअसल, हाल ही में हरमन की आने वाली फ़िल्म 'ढिशक्यों' की प्राइवेट स्क्रीनिंग रखी गई. इस फ़िल्म में हरमन के साथ नवोदित आएशा खन्ना हैं.

फ़िल्म में हरमन के उनके साथ अंतरंग दृश्यों से बिपाशा का मूड उखड़ गया और उन्होंने इन दृश्यों को एडिट करने की मांग की. हालांकि बिपाशा की मांग मानी गई है या नहीं अभी ये पता नहीं चला है.

'ढिशक्यों' में सनी देओल की भी अहम भूमिका है. इसकी निर्माता शिल्पा शेट्टी हैं.

सनी लियोनी की धूम

सनी लियोनी

इमेज स्रोत, Hoture

22 मार्च को एक साथ चार फ़िल्में रिलीज़ हुईं लेकिन सनी लियोनी की 'रागिनी एमएमएस-2' ने बाक़ी तीन फ़िल्मों को कमाई के मामले में बहुत पीछे छोड़ दिया.

'रागिनी एमएमएस-2' ने पहले तीन दिनों में 24 करोड़ रुपए की कमाई कर ली, जो इसके बजट के हिसाब से काफ़ी बेहतर आंकड़ा है.

सतीश कौशिक निर्देशित 'गैंग ऑफ़ घोस्ट्स' दर्शकों को न तो हंसा पाई और न डरा पाई.

रजत कपूर की फ़िल्म 'आंखो देखी' को भी बेहद धीमी शुरुआत मिली. हालांकि समीक्षकों ने फ़िल्म को काफ़ी सराहा और इसे लंबी रेस का घोड़ा करार दिया.

नागेश कुकुनूर की 'लक्ष्मी' भी कोई कमाल नहीं कर पाई.

सिनेमाघर मालिकों के मुताबिक़ सनी लियोनी की वजह से 'रागिनी एमएमएस-2' देखने दर्शक बड़ी संख्या में आए.

कंगना की पार्टी में बॉलीवुड दीवाना

कंगना रानाउत

इमेज स्रोत, Hoture Images

रविवार को कंगना रानाउत 27 साल की हो गईं और इस मौक़े पर उन्होंने एक पार्टी का आयोजन किया.

कंगना की पार्टी में शरीक होने अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के अलावा आमिर ख़ान विशाल भारद्वाज, राकेश रोशन, उनकी पत्नी पिंकी रोशन और अनुराग कश्यप जैसी हस्तियां आईं.

इस महीने रिलीज़ हुई उनकी फ़िल्म 'क्वीन' ने दर्शकों और समीक्षकों दोनों की ही तारीफ़ बटोरी.

अमिताभ बच्चन ने भी फ़िल्म में कंगना के अभिनय की तारीफ़ की थी, जिसे कंगना ने अपने जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि भी बताया था.

<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>