कहां थे बहन की शादी पर सनी और बॉबी?

इमेज स्रोत, hoture
हिंदी फ़िल्मों के 'ही मैन' कहे जाने वाले धर्मेंद्र और 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी की बेटी आहना की शादी पर फ़िल्म और उद्योग जगत की नामी हस्तियां पहुंची लेकिन चर्चा इस बात से ज़्यादा ये रही कि आहना के भाई सनी देओल और बॉबी देओल इस शादी से नदारद क्यों थे.
आख़िर कहाँ व्यस्त थे सनी और बॉबी? इस सवाल का जवाब लगातार तलाशा जा रहा था.
अब पता चला है कि जहाँ एक ओर बॉबी देओल दुबई में सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग में मुंबई हीरोज़ टीम का हिस्सा बन मैच खेल रहे थे वहीं दूसरी ओर सनी मुंबई में ही आराम कर रहे थे.
इस से पहले भी जब <link type="page"><caption> हेमा मालिनी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2014/01/140120_mumbai_diary_sunny_bobby_hema_pkp.shtml" platform="highweb"/></link> की बेटी ईशा देओल की शादी हुई थी तब भी सनी और बॉबी ने उस शादी से दूरी बनाए रखी.
शाहिद है सोनाक्षी के र.......राजकुमार??

इमेज स्रोत, eros international
करण जौहर ने अपने चैट शो ‘कॉफ़ी विद करण’ में सोनाक्षी को बुलाया.
इस शो पर आने से पहले सोनाक्षी ने करण के सामने एक शर्त रखी – ये शर्त थी कि इस शो पर सोनाक्षी के साथ अभिनेता शाहिद कपूर को भी बुलाने की.
ग़ौरतलब है कि फ़िल्म आर...राजकुमार के बाद से इन दोनों फ़िल्मी सितारों के बीच कथित तौर पर नज़दीकियां बढ़ती जा रही हैं.
इस साल होने वाले कई अवॉर्ड समारोहों पर <link type="page"><caption> सोनाक्षी और शाहिद</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/12/131207_bollywood_pic_gallery_pkp.shtml" platform="highweb"/></link> एक साथ दिखे. इस से पहले शाहिद कपूर जब भी करण के शो में गए हैं तो अकेले नहीं गए.
उन्होंने दो बार इस कार्यक्रम में शिरकत की. एक बार करीना कपूर के साथ तो एक बार प्रियंका चोपड़ा के साथ. अब शाहिद कपूर सोनाक्षी के साथ शायद इस शो पर नज़र आएंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












