क्या लाया सुज़ैन और सलमान को करीब?

सुज़ेन रोशन, सलमान ख़ान

ऋतिक रोशन से अलगाव के बाद सलमान ख़ान कैसे बनेंगे सुज़ैन रोशन का सहारा, अनुराग कश्यप क्यों है ख़फ़ा और अपनी गर्लफ़्रेंड के साथ ही फ़िल्म करेंगे अभय देओल. पढ़िए ख़बरें मुंबई डायरी में.

बीते कुछ सालों से ऋतिक रोशन के सलमान ख़ान से संबंध कथित तौर पर अच्छे नहीं रहे. इसलिए सार्वजनिक तौर पर और विभिन्न फ़िल्मी समारोहों में भी ऋतिक और उनकी पत्नी सुज़ैन रोशन, सलमान ख़ान से मिलने से बचते ही रहे हैं.

लेकिन ऋतिक से अलगाव के बाद अब लगता है सुज़ैन ने नए सिरे से अपने दोस्त चुनने शुरू कर दिए हैं और इसी कड़ी में वो सलमान ख़ान से अपने संबंध सामान्य करने की कोशिश कर रही हैं.

अभय देओल, प्रीति देसाई
इमेज कैप्शन, अभय देओल, पहली बार अपनी गर्लफ़्रेंड प्रीति देसाई के साथ एक फ़िल्म करेंगे.

सुज़ैन एक लग्ज़री ब्रांड स्टोर खोलने जा रही हैं जिसके उद्घाटन के लिए उन्होंने सलमान ख़ान को न्यौता भेजा है. इस मौक़े पर अनिल कपूर, श्रीदेवी, करण जौहर और सोनाक्षी सिन्हा जैसी हस्तियां भी शामिल होंगी.

अनुराग कश्यप हैं ख़फ़ा

अनुराग कश्यप ने अदालत में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और सेंसर बोर्ड के ख़िलाफ़ एक याचिका दायर की है. दरअसल सरकार और सेंसर बोर्ड के दिशा निर्देशों के मुताबिक़ फ़िल्मों में धूम्रपान वाले दृश्यों में इससे जुड़े ख़तरों से संबंधित एक डिस्क्लेमर चालाना अनिवार्य है. लेकिन अनुराग ने अपनी आने वाली फ़िल्म 'अगली' के लिए ऐसा करने से इनकार कर दिया है इस वजह से उनकी फ़िल्म अब तक सेंसर बोर्ड में अटकी पड़ी है.

अनुराग का मानना है कि जब धूम्रपान करना ग़ैरकानूनी नहीं है तो टीवी और फ़िल्मों पर इस चेतावनी को चलाने वाली बात क्यों थोपी जा रही है.

अभय और गर्लफ़्रेंड फ़िल्म में

अभय देओल ने पहली बार अपनी गर्लफ़्रेंड प्रीति देसाई के साथ फ़िल्म में आने का फ़ैसला कर लिया है. अभय ख़ुद इस फ़िल्म को प्रोड्यूस करेंगे.

अभय और प्रीति कई सालों से लिव इन रिलेशन में हैं. प्रीति एक मॉडल हैं और 'शोर इन द सिटी' जैसी फ़िल्म में काम भी कर चुकी हैं. वो 'मिस ग्रेट ब्रिटेन' भी रह चुकी हैं.

<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)</bold>