अनुराग-कल्कि के बीच दरार ?

क्या अनुराग कश्यप और कल्कि कोचलिन के वैवाहिक जीवन में आ गई है दरार, सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट के मैदान में सलामी देने पहुंचे आमिर ख़ान और संजय लीला भंसाली की 'रामलीला' को कैसे मिली राहत. पढ़िए ख़बरें मुंबई डायरी में.
मुंबई मनोरंजन जगत की ख़बरों के मुताबिक निर्देशक अनुराग कश्यप और उनकी पत्नी अभिनेत्री कल्कि कोचलिन एक दूसरे से अलग रह रहे हैं. हालांकि इस जोड़ी ने मीडिया में आ रही अपनी तलाक की ख़बरों का खंडन किया.
अनुराग कश्यप ने मीडिया को जारी एक नोट में कहा, "मैं और कल्कि एक दूसरे को वक़्त देना चाह रहे हैं और इसके लिए हम अलग रह रहे हैं. हमारे वैवाहिक जीवन में कुछ मसले हैं और हम उन्हें सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं. हम तलाक कतई नहीं ले रहे हैं. हम मीडिया से अनुरोध करते हैं कि इस मुद्दे पर क़यास ना लगाएं."
दोनों की शादी अप्रैल 2011 में हुई थी. ये अनुराग की दूसरी और कल्कि की पहली शादी है. अनुराग कश्यप की फ़िल्म 'देव डी' की शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे के नज़दीक आए थे. बीते कुछ दिनों में अनुराग कश्यप और अभिनेत्री हुमा क़ुरैशी के बीच कथित नज़दीकियों की ख़बरें मीडिया में आ रही हैं.
'रामलीला' को राहत

संजय लीला भंसाली की फ़िल्म 'रामलीला' के 15 नवंबर को ही रिलीज़ होने का रास्ता साफ़ हो गया है. अब फ़िल्म के निर्माता ने इसका नाम 'रामलीला' से बदलकर 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' कर दिया है.
दरअसल मंगलवार, 12 नवंबर को दिल्ली की एक अदालत ने एक याचिका पर फ़िल्म की रिलीज़ पर 5 दिसंबर तक के लिए रोक लगा दी थी.
याचिका में फ़िल्म पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया था. लेकिन बुधवार को दिल्ली की इसी स्थानीय अदालत ने फ़िल्म की रिलीज़ का रास्ता साफ़ कर दिया.
फ़िल्म में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की मुख्य भूमिका है.
सचिन के लिए आमिर बने कमेंटेटर

सचिन तेंदुलकर के आख़िरी टेस्ट मैच को देखने अभिनेता आमिर ख़ान भी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे हैं. टेस्ट के पहले दिन आमिर, सचिन को सलामी देने मैदान में मौजूद हैं.
उन्होंने कमेंट्री बॉक्स में कमेंटेटर हर्षा भोगले के साथ कमेंट्री भी की और सचिन से अपनी दोस्ती का विस्तार से ज़िक्र किया.
वैसे आमिर ख़ान की फ़िल्म 'धूम-3' भी अगले महीने रिलीज़ होने वाली है और फ़िल्म की टीम ने इसका शीर्षक गीत 'धूम मचा ले' सचिन को समर्पित किया है.
(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.












