अब ऋतिक की बीवी ने जारी किया अलग होने वाला बयान

- Author, मधु पाल
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने अपनी बचपन की दोस्त और पत्नी सुज़ैन से अलग होने की ख़बर एक बयान जारी करके दी थी. एक दिन बाद ही उनकी पत्नी सुज़ैन ने भी बयान जारी करके इस अलगाव की पुष्टि की है.
सुज़ैन ने अपने बयान में कहा है, "हम दोनों एक दूसरे का सम्मान करते हैं और ये हमने अपना-अपना व्यक्तिगत फ़ैसला किया है. हम दो सुंदर बच्चों के मां-बाप हैं और उनकी परवरिश की अपनी ज़िम्मेदारी को आगे भी वहन करते रहेंगे."
बयान में कहा गया है, "इस समय हम उम्मीद करते हैं कि हमारी निजता का सम्मान किया जाएगा. हम दोनों को और हमारे परिवारों को अपना स्नेह देने के लिए आप सबका शुक्रिया."
इससे एक दिन पहले ही ऋतिक ने दोनों के अलग होने की ख़बर दी थी और कहा था कि ये फ़ैसला सुज़ैन का है. ऋतिक ने अपने बयान में कहा था, "सुज़ैन ने मुझसे अलग होने का फैसला किया है. हम दोनों का 17 साल का साथ ख़त्म हो गया है."
उन्होंने कहा, "ये मेरे और हम दोनों के परिवार के लिए बहुत तकलीफदेह समय है और मेरा मीडिया और लोगों से अनुरोध है कि इस समय वे हमारी निजता का सम्मान करें."
ऋतिक रोशन ने अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया और कहा कि वो उनके बहुत शुक्रगुजार हैं जो उनकी सेहत की चिंता कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, "मेरा इलाज सही चल रहा है और जल्द ही मैं अपनी रोज़मर्रा की जिन्दगी में वापसी करूंगा."
करियर
ऋतिक रोशन ने धूम, कोई मिल गया जैसी हिट फ़िल्मों में काम किया है.
उनकी फ़िल्म कृष की कई श्रंखला बन चुकी हैं और उसने भी बॉक्स आफ़िस में ख़ासा धूम मचाया है.
अपने बेहद सुंदर जिस्म और ख़ुबसूरत चेहरे के लिए जाने जानेवाले के फ़िल्म में क़दम रखने के वक्त इस बात को लेकर खासी चर्चा रही थी कि वो तीनो ख़ान - आमिर ख़ान, सलमान ख़ान और शाहरूख़ ख़ान की छुट्टी कर देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
ये तीनों आज भी बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार्स में गिने जाते हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












