नीतू को अमिताभ से भी 'नहीं मिली मदद'

- Author, सुप्रिया सोगले
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
'गरम मसाला', 'ट्रैफ़िक सिग्नल', '13 बी' और 'ओए लकी लकी ओए' जैसी फ़िल्मों में नज़र आ चुकी अभिनेत्री नीतू चंद्रा पिछले कुछ समय से बॉलीवुड से ग़ायब हैं.
वह भोजपुरी सिनेमा में सक्रिय हो चुकी हैं और थिएटर भी कर रही हैं.
बतौर निर्माता उन्होंने एक भोजपुरी फ़िल्म 'देसवा' भी बनाई है जो अब तक रिलीज़ नहीं हो पाई है. इसी बात को लेकर उन्हें शिकायत है.
बीबीसी से ख़ास बातचीत में नीतू कहती हैं, "मेरी यह फ़िल्म कई अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म समारोहों में जा चुकी है. इसकी रिलीज़ को लेकर हमने कई स्टूडियोज़ से बात की, लेकिन उनकी शायद भोजपुरी फ़िल्म को लेकर कोई ख़ास सोच है और वे फ़िल्म की रिलीज़ के लिए तैयार नहीं हुए."
नीतू ने ये भी कहा कि वह बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हस्तियों के पास भी मदद के लिए गईं थीं लेकिन बात नहीं बनी.
नीतू के शब्दों में, "मैं अनुराग कश्यप के पास गई. इम्तियाज़ अली से मिली. यहां तक कि अमिताभ बच्चन से भी इस सिलसिले में मदद मांगी. लेकिन शायद उनकी भी कुछ सीमाएं होंगी. अगर इतने बड़े लोग मेरी फ़िल्म से जुड़ जाते तो हम इसे ज़रूर रिलीज़ कर पाते."
'देसवा' एक पॉलिटिकल क्राइम थ्रिलर है. इसकी पूरी शूटिंग बिहार में हुई है. फ़िल्म का निर्देशन किया है नीतू के भाई नितिन चंद्रा ने.
बॉलीवुड से ग़ायब

नीतू उमराव जान नाम के एक प्ले में आजकल व्यस्त हैं.
क्या उन्हें फ़िल्में नहीं मिल रही हैं?
इसके जवाब में वह कहती हैं, "हिंदी फ़िल्मों में काम ना करने का मतलब यह तो नहीं कि मैं फ़िल्में ही नहीं कर रही हूं. मैं तमिल फ़िल्म कर रही हूं. भोजपुरी सिनेमा में मेरी व्यस्तता है. मैंने एक ग्रीक यूरोपियन फ़िल्म की है जो गोवा में चल रहे अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म समारोह में दिखाई जाएगी."
नीतू चंद्रा ताइक्वांडो खिलाड़ी भी रह चुकी हैं. तो फिर उन्होंने खेल में ही अपना करियर बनाने के बारे में क्यों नहीं सोचा?
इस पर नीतू कहती हैं, "सच तो ये है कि भारत में लड़कियों का खेल में करियर बनाना बेहद मुश्किल है. सानिया मिर्ज़ा और सायना नेहवाल जैसी खिलाड़ी तो बहुत कम हैं. आज भारत की महिला क्रिकेट टीम और फ़ुटबॉल टीम के बारे में कौन जानता है."
नीतू चंद्रा की मीडिया से भी शिकायत है. वह कहती हैं कि मीडिया को हमेशा मसालेदार ख़बरों की तलाश भी रहती है. उनके ताइक्वांडो खेलने संबंधी ख़बरों को कभी प्रमुखता नहीं दी गई.
नीतू फ़िलहाल थिएटर और दक्षिण भारतीय फ़िल्में करने में व्यस्त हैं. उनके पास अभी कोई हिंदी फ़िल्म नहीं है.
<italic><bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold></italic>












