रेखा ने छुए किसके पैर?

गोवा में 44वां भारतीय फ़िल्म फ़ेस्टिवल हो रहा है. बुधवार को यहां बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियां पहुंची. तस्वीरों में देखिये यहां कौन रहा मौजूद और कौन रहा दूर.

गोवा फ़िल्म महोत्सव
इमेज कैप्शन, गोवा अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म समारोह का शुभारंभ रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ. (सभी तस्वीरेंः बीबीसी)
गोवा फ़िल्म महोत्सव
इमेज कैप्शन, प्रसिद्ध कत्थक नर्तक पंडित बिरजू महाराज ने कार्यक्रम पेश कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
गोवा फ़िल्म महोत्सव
इमेज कैप्शन, बिरजू महाराज को जानी मानी अभिनेत्री रेखा ने मंच पर सम्मानित किया.
गोवा फ़िल्म महोत्सव
इमेज कैप्शन, बिरजू महाराज के मंच पर पहुंचते ही रेखा ने उनके पैर छुए.
गोवा फ़िल्म महोत्सव
इमेज कैप्शन, मुख्यधारा से लेकर कला फ़िल्मों में अपना लोहा मनवाने वाली अभिनेत्री दीप्ति नवल भी फ़ेस्टिवल में पहुंचीं.
गोवा फ़िल्म महोत्सव
इमेज कैप्शन, पुराने ज़माने की अभिनेत्री वहीदा रहमान और रानी मुखर्जी को एक साथ देख लगा मानो बॉलीवुड की दो पीढ़ियों का मिलन हो रहा है.
गोवा फ़िल्म महोत्सव
इमेज कैप्शन, इस अवसर पर वहीदा रहमान को सूचना प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने फ़िल्मों में विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया.
गोवा फ़िल्म महोत्सव
इमेज कैप्शन, समारोह में बॉलीवुड अभिनेता कमल हसन, नाना पाटेकर समेत कई दिग्गज नज़र आए.