सरबजीत पर फ़िल्म, अमिताभ कर सकते हैं काम

अमिताभ-सोनाक्षी
    • Author, मधु पाल के साथ प्रभात पांडेय
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

पाकिस्तान की जेल में क़रीब 21 साल बंद रहे और बाद में जेल में हमले में मारे गए भारतीय क़ैदी सरबजीत सिंह के जीवन पर फ़िल्मकार सुभाष घई एक फ़िल्म बनाने वाले हैं.

बीबीसी से बातचीत में सुभाष घई ने इन ख़बरों की पुष्टि की और बताया कि उनकी स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी है.

ख़बरें आ रही थीं कि अमिताभ बच्चन फ़िल्म में सरबजीत सिंह का मुख्य किरदार निभाएंगे. सुभाष घई ने यह बात तो नकार दी लेकिन ये ज़रूर माना कि अमिताभ फ़िल्म में एक दूसरा अहम किरदार निभा सकते हैं.

सुभाष घई ने कहा, "अमिताभ सरबजीत का रोल तो नहीं निभाएंगे, लेकिन हमने फ़िल्म में एक और बेहद अहम किरदार के लिए उन्हें अप्रोच किया है. उम्मीद है वे मान जाएंगे. ये किरदार भी बेहद शक्तिशाली होगा."

बहन का रोल

दलबीर कौर
इमेज कैप्शन, सरबजीत की बहन दलबीर कौर ने बताया कि सुभाष घई ने उनके परिवार से फ़िल्म के लिए मंज़ूरी ले ली है.

सुभाष घई ने बताया कि उनकी ही फ़िल्म 'ब्लैक एंड व्हाइट' में मुख्य भूमिका निभा चुके अभिनेता अनुराग सिन्हा सरबजीत सिंह का रोल निभाएंगे.

ख़बरें ये भी हैं कि सरबजीत की बहन दलबीर का किरदार निभाने के लिए सोनाक्षी सिन्हा से बात चल रही है.

सुभाष घई ने इस पर कहा, "इस किरदार के लिए हम किसी बड़ी हीरोइन को लेंगे. हां, सोनाक्षी सिन्हा भी हमारी विशलिस्ट में हैं."

सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर ने भी इन ख़बरों की पुष्टि करते हुए कहा, "जब सरबजीत ज़िंदा थे, तभी से मैं सुभाष घई के संपर्क में हूं. हम उन पर तभी से फ़िल्म बनाना चाहते थे. मैं चाहती थी कि दुनिया देखे कि सरबजीत को किन हालात से गुज़रना पड़ा. मुझे उम्मीद थी कि फ़िल्म देखकर लोगों को पता चलेगा कि असल में हुआ क्या और सरबजीत की रिहाई में मदद मिल पाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. अब फ़िल्म का अंत हमें दुर्भाग्यवश बदलना पड़ेगा."

उन्होंने बताया कि फ़िल्म में सरबजीत सिंह के जन्म से लेकर उनके 'ग़लती से सीमा पारकर पाकिस्तान जाने' और फिर उनकी मौत तक का वाक़या दिखाया जाएगा.

'अमिताभ होंगे तो ख़ुशी होगी'

सरबजीत सिंह, दलबीर कौर
इमेज कैप्शन, इस साल मई में पाकिस्तानी जेल में बंद सरबजीत की एक हमले में मौत हो गई थी.

आप किसे चाहती हैं कि वह पर्दे पर दलबीर कौन यानी आपके किरदार को निभाए. जब बीबीसी ने उनसे ये सवाल पूछा तो वो बोलीं, "सोनाक्षी सिन्हा या विद्या बालन मेरी पसंद होंगी."

जब हमने उनसे कहा कि फ़िल्म में अमिताभ बच्चन को लिए जाने की संभावना है तो वे बोलीं, "अगर उनके जैसा बड़ा कलाकार फ़िल्म में काम करता है, तो यह हमारे लिए बेहद ख़ुशी की बात होगी. वो एक बेहद संजीदा कलाकार हैं और उनकी बेहतरीन आवाज़ हमारी फ़िल्म को और ताक़तवर बनाएगी."

फ़िल्म की शूटिंग अगले साल मार्च में शुरू हो जाएगी. सुभाष घई फ़िल्म को अगले साल के अंत तक रिलीज़ करने की योजना बना रहे हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>