पोर्न स्टार छवि से दिक्कत नहीं: सनी लियोनी

जैकपॉट, सनी लियोनी
    • Author, मधु पाल
    • पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

बॉलीवुड में आने से पहले सनी लियोनी अमरीकी पोर्न फ़िल्मों का एक जाना माना नाम थीं.

लेकिन अब चूंकि वो हिंदी फ़िल्मों में काम करने लगी हैं तो क्या उन्हें अपनी उस पुरानी छवि से कोई समस्या होती है.

इसके जवाब में सनी लियोनी कहती हैं, "मुझे अपनी छवि से कभी कोई समस्या नहीं रही. मैं हमेशा ख़ुद के साथ बेहद सहज रही हूं. लोग आपके बारे में बोलते रहते हैं कि उसे ऐसा करना चाहिए वैसा करना चाहिए. वो आपके लिए मानदंड तय करते हैं, लेकिन मैं इसकी परवाह नहीं करती और वही करती हूं जो मुझे अच्छा लगता है."

सनी ने अपनी आने वाली फ़िल्म 'जैकपॉट' के बारे में बीबीसी से बातचीत में ये कहा. क्या उन्हें अपनी पुरानी इमेज की वजह से कुछ ख़ास किस्म के रोल ही ज़्यादा ऑफ़र होते हैं?

सनी लियोनी
इमेज कैप्शन, सनी लियोनी का कहना है कि वो हमेशा ख़ुद के साथ बेहद सहज रही हैं.

इसके जवाब में वो कहती हैं, "मैं ख़ुश हूं कि अपने अब तक के बॉलीवुड करियर में मैंने अलग किस्म के भूमिकाएं निभाई हैं. मैं किसी भी फ़िल्म की स्क्रिप्ट सुनकर फ़ैसला लेती हूं कि वो मुझे करनी है या नहीं. मेरे पति मुझे फ़िल्म चुनने के लिए सुझाव देते हैं."

अंगप्रदर्शन

पिछले दिनों एक अख़बार में ख़बर छपी थी कि सनी लियोनी आगे से नहीं करेंगी. इस पर उनकी प्रतिक्रिया कुछ यूं रही. "मेरे बारे में ऐसी मूर्खतापूर्ण बातें छपती रहती हैं. मैंने ऐसा कभी नहीं कहा. फ़िल्म और रोल की डिमांड हो तो भला मुझे अंग प्रदर्शन से क्या एतराज होगा."

फ़िल्म 'जैकपॉट' के निर्देशक कैज़ाद गुस्तद हैं और इसमें वो नसीरुद्दीन शाह और सचिन जोशी के साथ काम कर रही हैं.

अपने किरदार के बारे में वो कहती हैं, "मैं माया नाम की लड़की का रोल निभा रही हूं. ये एक निगेटिव रोल है. वो अपने बॉस यानी नसीरुद्दीन शाह और एक लड़के (सचिन जोशी) दोनों के साथ डेट करती है. किसी को समझ में नहीं आएगा कि वो चाहती क्या है."

नसीरुद्दीन शाह

सनी लियोनी ने नसीरुद्दीन शाह के साथ काम करने को एक यादगार अनुभव बताया.

वो कहती हैं, "नसीर एक इंस्टीट्यूशन हैं. मैं उनके सामने बेहद नर्वस हो जाती थी. उनसे पूछती रहती थी कि मुझे बताइए मैं फलां सीन कैसे करूं. वो मुस्कुरा देते. मुझे बेहद सहज महसूस कराते."

जैकपॉट

उन्होंने कहा, "कितना कुछ सीखा जा सकता है उनसे. सिर्फ़ अपने चेहरे के हाव भाव से ही वो सब बयां कर देते हैं."

सनी लियोनी टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस' में हिस्सा ले चुकी हैं और कहती हैं कि उन्हें अपनी इस फ़िल्म के प्रमोशन के लिए बिग बॉस जाना अच्छा लगेगा.

सनी ने ये भी बताया कि उन पर एक डॉक्यूमेंट्री बन रही है. "ये मेरे अब तक के सफ़र के बारे में होगी. कैसे मैं <link type="page"><caption> पोर्न स्टार</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2012/03/120330_sunny_leone_pkp.shtml" platform="highweb"/></link> बनी फिर वहां से मैं बॉलीवुड तक कैसे पहुंची. ये बेहद दिलकश कहानी है."

उन्होंने बताया कि वो ज़्यादा पार्टियों में जाना पसंद नहीं करतीं और खाली वक़्त मिलने पर आराम करना पसंद करती हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>