दीपिका क्यों नहीं गईं बिग बॉस में ?

सलमान ख़ान-दीपिका पादुकोण

'बिग बॉस' में क्यों नहीं गईं दीपिका पादुकोण, 'रामलीला' के ख़िलाफ़ क्यों हुई शिक़ायत और धर्मेंद्र की तीसरी पीढ़ी भी फ़िल्मी मैदान में. ख़बरें मुंबई डायरी में.

पिछले दिनों अपनी आने वाली फ़िल्म 'रामलीला' को प्रमोट करने के लिए इसके कलाकारों, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' जाना था. लेकिन आख़िरी लम्हों में सिर्फ़ रणवीर सिंह ही बिग बॉस गए और दीपिका पादुकोण वहां मौजूद नहीं रहीं.

मुंबई के मनोरंजन जगत की ख़बरों के मुताबिक़ शाहरुख़ ख़ान और दीपिका पादुकोण की दोस्ती की वजह से ऐसा हुआ.

दीपिका, पहले सलमान ख़ान की फ़िल्म 'किक' का भी हिस्सा बनने वाली थीं लेकिन ऐन मौके पर उन्हें फ़िल्म से हाथ धोना पड़ा.

शाहरुख़ ख़ान के साथ दीपिका 'ओम शांति ओम' और 'चेन्नई एक्सप्रेस' जैसी फ़िल्में कर चुकी हैं और उन्हें शाहरुख़ के कैंप का माना जाता है.

हालांकि दीपिका के नज़दीकी सूत्रों ने साफ़ तौर पर इस बात से इनकार किया और कहा कि 'बिग बॉस' में जाना दीपिका के कार्यक्रम में कभी था ही नहीं क्योंकि उनके व्यस्त शैड्यूल के तहत उन्हें उस वक़्त कहीं और जाना था.

'रामलीला' के ख़िलाफ़ शिक़ायत

रामलीला

संजय लीला भंसाली की आगामी फ़िल्म रामलीला के ख़िलाफ़ पटना की स्थानीय अदालत में अर्जी दर्ज कराई गई है.

शिक़ायत के मुताबिक़ फ़िल्म से हिंदू समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है. याचिकाकर्ता ने अपनी शिक़ायत के साथ फ़िल्म के ट्रेलर की एक सीडी भी जमा की है.

शिक़ायत के मुताबिक़ रामलीला एक पवित्र शब्द है और इस टाइटल वाली फ़िल्म में एक मुजरा गीत डाला गया है जो सही नहीं है.

कोर्ट में इस मामले पर 11 नवंबर को सुनवाई होगी.

धर्मेंद्र का पोता बनेगा हीरो !

सनी देओल अपने बेटे करण देओल के साथ
इमेज कैप्शन, सनी देओल अपने बेटे करण देओल के साथ

दादा धर्मेंद्र और पिता सनी देओल के नक़्शे कदम पर चलने को तैयार हैं करण सिंह देओल.

सनी देओल के बेटे करण को निर्देशक अनिल शर्मा लॉन्च करने वाले हैं.

करण ने अपने पिता और दादा की फ़िल्म 'यमला पगला दीवाना-2' में निर्देशक संगीत सिवान को असिस्ट किया था.

सूत्रों के मुताबिक़ अनिल एक एक्शन-लव स्टोरी लिख रहे हैं जिसमें करण हीरो होंगे.

आज से क़रीब 30 साल पहले धर्मेंद्र ने अपने बेटे सनी देओल को भी इसी तरह की एक एक्शन-लव स्टोरी, 'बेताब' से बॉलीवुड में लॉन्च किया था.

यानी कहना होगा कि इतिहास अपने आपको दोहराने वाला है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>