आमिर ख़ान ने दी किरण को छुट्टी!

प्रियंका चोपड़ा के सबसे ख़तरनाक सेलिब्रिटी होने के पीछे है क्या राज़? कहां-कहां हैं सोनाक्षी सिन्हा के प्रशंसक.
जानने के लिए पढ़िए आज की मुंबई डायरी.
आमिर ख़ान दे रहे हैं किरण को छुट्टी

ज़्यादातर साल में सिर्फ़ एक ही फ़िल्म करने वाले आमिर ख़ान इस साल दो फ़िल्मों की शूटिंग में व्यस्त रहे. 'धूम 3' और 'पीके.
अपनी व्यस्तता के कारण वो अपने बेटे आज़ाद के साथ समय भी नहीं बिता पाए.
पर अब जब इन फ़िल्मों की शूटिंग पूरी हो गई है तो आमिर अपना समय आज़ाद के साथ बिताना चाहते हैं.
अब आमिर अपना बचा हुआ काम घर पर ही ख़त्म कर रहे हैं.
इतना ही नहीं उन्होंने अपनी पत्नी किरण राव से भी कह दिया है कि बेटे आज़ाद कि चिंता किए बिना वो एक लंबी छुट्टी पर जा सकती हैं.
प्रियंका से बच कर रहना ज़रा

साइबर अपराधी इंटरनेट पर वायरस फैलाने के लिए सुर्ख़ियों में रहने वाले व्यक्तियों के नाम और चित्रों का इस्तेमाल करते हैं.
बॉलीवुड की अगर बात की जाए तो जानी-मानी एंटी वायरस कंपनी मैकेफ़ी के नए अध्ययन के मुताबिक़ इस सूची में सबसे ऊपर आता है प्रियंका चोपड़ा का नाम. वैसे इस दौड़ में प्रियंका ने शाहरुख़ ख़ान और सलमान ख़ान को भी मात दे दी है.
पिछले साल इस सूची पर शीर्ष पर थी सनी लियोनी. इस साल वो नौवें स्थान पर हैं.
टॉप 10 की लिस्ट में अक्षय कुमार, करीना कपूर, ऋतिक रोशन, सैफ़ अली ख़ान और अमिताभ बच्चन के नाम भी शामिल हैं.
सोनाक्षी के चाहने वाले पाकिस्तान में भी

सोनाक्षी सिन्हा के चाहने वाले भारत में ही नहीं पाकिस्तान में भी मौजूद है. पाकिस्तान सिने प्रेमियों की पसंद की अगर बात की जाए तो जिस भारतीय अभिनेत्री को वो सबसे ज़्यादा पसंद करते हैं वो हैं सोनाक्षी सिन्हा.
सोनाक्षी ने हिन्दी फ़िल्मों में अपनी शुरुआत 2010 में आई फ़िल्म 'दबंग' से की. सोनाक्षी की अब तक की ज़्यादातर फ़िल्में बॉक्स ऑफ़िस पर बेहद सफल रही हैं.
इन दिनों सोनाक्षी बुलेट राजा और रेम्बो राजकुमार जैसी फ़िल्मों में व्यस्त हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के<link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












