'रिश्तों से ब्रेक' लेंगे माइकल डगलस और ज़ेटा जोंस

तेरह साल तक शादी के बंधन में बंधे रहने के बाद हॉलीवुड अभिनेता माइकल डगलस और अभिनेत्री कैथरीन ज़ेटा जोंस ने 'रिश्तों से ब्रेक' लेने का फैसला लिया है.
कैथरीन की प्रचार अधिकारी ने बीबीसी से कहा कि इस जोड़े ने अपनी शादी का फिर से मूल्यांकन करने का फैसला लिया था.
68 साल के डगलस और 43 साल की ज़ेटा जोंस की शादी 2000 में हुई थी. दोनों के डायलन (13) और कैरिस (10) नाम के दो बच्चे हैं.
इस जोड़े ने हाल के वर्षों में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना किया है.
बीमार जोड़ी
डगलस का 2010 में गले के कैंसर का इलाज हुआ था, तो ज़ेटा जोंस को 2011 और इस साल की शुरुआत में अपनी मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्या का इलाज कराना पड़ा था.
इस साल डगलस ने कान फिल्म महोत्सव में दावा किया था कि उनकी यह दशा 'मुख मैथुन' करने की वजह से हुई है, हालांकि उनकी तबीयत में अब सुधार आया है.
डगलस और जोंस दोनों का जन्मदिन एक ही दिन 25 सितंबर को है. दोनों की मुलाक़ात 1998 में फ्रांस में होने वाले डांविल फ़िल्म समारोह में हुई थी. इसके दो साल बाद दोनों ने शादी कर ली थी.
उनके पहले बच्चे का जन्म 2000 में हुआ था. इसके तीन महीने बाद उन्होंने न्यूयॉर्क के प्लाजा होटल में आयोजित एक भव्य समारोह में शादी की थी. गोल्डी हॉन, क्रिस्टोफर रीव, जैक निकोल्सन और ब्रैड पिट इस समारोह में उनके मेहमान थे.
इस शादी की एक्सक्लूसिव तस्वीरें प्रकाशित करने के लिए 'ओके' नाम की एक पत्रिका ने 10 लाख पाउंड का भुगतान किया था. लेकिन 'हलो' नाम की उसकी प्रतिद्वंदी पत्रिका ने इस शादी की तस्वीरें प्रकाशित कर उसकी योजना पर पानी फेर दिया था. माना जाता है कि ये तस्वीरें किसी ने मेहमान या बैरा बनकर ली थीं.
यह मामला अदालत में पहुँचा था. ब्रिटेन में लंबी चली क़ानूनी लड़ाई में इस दंपति ने कहा था कि 'हलो' ने उनकी निजता का हनन किया है.
इस मामले का समाधान 2007 में हुआ था जब हाउस ऑफ़ लार्ड्स ने अपने फ़ैसले में कहा कि 'हलो' ने ओके की गोपनीयता का उल्लंघन किया है.
शादी से पहले समझौता
ख़बरों के मुताबिक शादी से पहले इस जोड़े ने एक समझौते पर दस्तखत किए थे. इसके मुताबिक़ शादी के टूटने की दशा में ज़ेटा जोंस को शादी के हर साल के लिए 10 लाख पाउंड मिलेंगे.

डगलस ने इस समझौते पर इसलिए ज़ोर दिया था क्योंकि तलाक के बाद उनकी पहली पत्नी डाएंड्रा को 44 मिलियन पाउंड का मुआवजा मिला था.
इसी महीने अख़बार '<link type="page"><caption> मिरर</caption><url href="http://www.mirror.co.uk/3am/celebrity-news/michael-douglas-wanted-diandra-luker-2138722" platform="highweb"/></link>' से डगलस ने कहा था कि उन्हें सबसे बड़ा पछतावा इस बात का है कि उन्होंने अपनी पहली शादी को जल्द ही खत्म नहीं किया. डाएंड्रा से उनकी शादी 1977 में हुई थी. दोनों 1995 में अलग हो गए थे. लेकिन उन्होंने 2000 तक तलाक के लिए आवेदन नहीं किया.
उन्होंने कहा, '' मेरे मन में उसके खिलाफ कुछ भी नहीं है, मेरी पहली पत्नी वास्तव में मुझे बहुत प्रिय रही हैं. लेकिन हमें अपनी शादी को आठ या दस साल पहले ही तोड़ लेना चाहिए था.''
उन्होंने कहा, '' यह समझने में मुझे अधिक समय लगा कि अगर आप समस्या के समाधान के लिए शादी के सलाहकार के पास जाते हैं तो उनके हित में है कि शादी को चलते रहने दिया जाए.''
इसी साक्षात्कार में डगलस ने ज़ेटा जोंस को इसलिए धन्यवाद दिया कि उन्होंने उन्हें दूसरी बार परिवार बसाने का मौका दिया.
डगलस के मशहूर फ़िल्मों में 'वॉल स्ट्रीट' और 'बेसिक इंस्टिंक्ट' शामिल हैं. कैंसर का इलाज कराने के बाद उन्होंने ' बिहाइंड दि कैंडिलाब्रा' से पर्दे पर वापसी की है.
ज़ेटा जोंस को फ़िल्म 'शिकागो' में उनकी भूमिका के लिए उन्हें ऑस्कर मिल चुका है. वे हाल ही में एक्शन फिल्म 'रेड-2' में हेलेन मिरेन और ब्रूस विलिस के साथ नज़र आईं.
<italic><bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold></italic>












