रूपर्ट मर्डोक तलाक़ लेंगे !

मीडिया कंपनी न्यूज़ कॉरपोरेशन के मालिक रूपर्ट मर्डोक ने अपनी पत्नी वेंडी डेंग से तलाक़ लेने के लिए अर्ज़ी दाख़िल की है. इस बात की पुष्टि कंपनी द्वारा की गई है.
मर्डोक और वेंडी की शादी 1999 में हुई थी औऱ उनके दो बच्चे हैं. हॉलीवुड की ख़बरों से जुड़ी एक वेबसाइट के मुताबिक़ मर्डोक दंपति ने न्यूयॉर्क राज्य के सु्प्रीम कोर्ट में तलाक़ के लिए याचिका दाख़िल की है.
<link type="page"><caption> मर्डोक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/news/2012/07/120721_murdoch_resign_skj.shtml" platform="highweb"/></link> की पत्नी वेंडी साल 2011 में उस वक्त काफ़ी चर्चा में रही जब फ़ोन हैकिंग मसले पर सुनवाई के दौरान एक व्यक्ति ने मर्डोक पर हमले की कोशिश की और वेंडी ने आगे बढ़कर उसे रोका.
82 वर्षीय मर्डोक की वेंडी से मुलाक़ात 1997 में हुई और उसके दो साल बाद दोनों ने शादी कर ली.चीनी मूल की वेंडी डेंग मर्डोक की तीसरी पत्नी हैं.
रिश्ते में दरार
न्यूयॉर्क टाइम्स की मीडिया रिपोर्टर एमी चोज़िक ने ट्वीट करके बताया है कि तलाक़ के लिए दी गई अर्ज़ी में कहा गया है कि उनकी शादी के रिश्ते में ऐसी दरार आ गई है जिसे भरा नहीं जा सकता.
ग़ौरतलब है कि अपने पिछले तलाक़ के वक्त मर्डोक को 1.7 बिलियन डॉलर की भारी क़ीमत चुकानी पड़ी थी.वेंडी और रूपर्ट के बीच विवाह पूर्व समझौता है औऱ दोनों बच्चों के नाम शेयर भी रखे गए हैं.
44 वर्षीय डेंग उम्र में रूपर्ट से 38 साल छोटी हैं. उन्होने येल यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है.बाद में मर्डोक के स्टार टीवी में उन्हें हॉन्ग कॉन्ग में नौकरी मिली औऱ यहीं उनकी मुलाक़ात इस मीडिया मुगल से भी हुई.
वेंडी डेंग मर्डोक के मीडिया बिज़नेस में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती आ रही हैं.
(बीबीसी हिन्दी का एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक कीजिए</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. ताज़ा अपडेट्स के लिए आप हमसे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर जुड़ सकते हैं)












