आने वाली हॉलीवुड फिल्में जिनका सबको है इंतजार

अगर आप फिल्मों के शौकीन हैं तो आने वाले दो महीने आपके लिए खास हैं. हॉलीवुड के पिटारे में हैं नौ फ़िल्में जिन पर सबकी नजरें टिकी हैं. क्या है इनमें खास, जानिए.

दि एक्ट ऑफ किलिंग
इमेज कैप्शन, दि एक्ट ऑफ किलिंग: इंडोनेशिया में 1965-66 का नरसंहार 20वीं सदी की भयानक घटना थी, लेकिन इसके बारे में लोग कम ही जानते हैं. इसमें मारे गए लोग कम्युनिस्ट पार्टी के समर्थक थे जिनमें से ज्यादातर चीनी मूल के थे. उन्हें इंडोनेशियाई सेना में बगावत की नाकाम कोशिश के बाद कत्ल किया गया था. इस नरसंहार में पांच से 20 लाख लोगों के मारे जाने की बात कही जाती है. 'द एक्ट ऑफ किलिंग' फिल्म इसी नरसंहार पर आधारित है जो अमरीका और कनाडा में 19 जुलाई और नॉर्वे में 30 अगस्त को रिलीज़ होगी. ये फिल्म पहले ही कई पुरस्कार जीत चुकी है.
किक-ऐस 2
इमेज कैप्शन, किक-ऐस 2 : यह फ़िल्म 2010 में आई फिल्म का सीक्वल है जो दो नकाबपोश लड़ाकों की कहानी थी. पहले भाग में काफी हिंसा दिखाई गई थी और उसमें इस्तेमाल भाषा भी बहुत से लोगों को खासी अभद्र लगी और इसीलिए फ़िल्म ज़्यादा पसंद नहीं की गई थी. यह सीक्वल भी विवादों से घिर चुका है. इस फ़िल्म के सितारे जिम कैरी ने पिछले हफ़्ते ट्वीट किया था कि पिछले साल सैंडी हूक में हुए खूनखराबे के बाद वो ऐसी हिंसक फ़िल्म का समर्थन नहीं कर सकते हैं. यह फ़िल्म 16 अगस्त को अमरीका में, 2 अगस्त को भारत में और 22 अगस्त को न्यूज़ीलैंड में रिलीज़ होगी.
दि लोन रेंजर
इमेज कैप्शन, दि लोन रेंजर: इस फिल्म में हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जॉनी डेप नज़र आएंगे. फ़िल्म के निर्देशक गोर वरबिंस्की और निर्माता जेरी ब्रुखेमर हैं जिन्होंने 'पाइरेट्स ऑफ द कैरिबियन' सीरीज की फिल्में बनाई थीं. यह फ़िल्म अमरीका में 3 जुलाई, रूस में 4 जुलाई, जर्मनी में 8 अगस्त को रिलीज होगी.
ब्लू जैस्मिन
इमेज कैप्शन, ब्लू जैस्मिन: वूडी एलन कई कॉमेडी फ़िल्मों के बाद अब गंभीर फ़िल्मों का रुख कर रहे हैं. इस फ़िल्म में केट ब्लांशीट ने न्यूयॉर्क में रहने वाली एक अमीर औरत जैस्मिन का किरदार निभाया है, जिसे अपने पति की धांधलियां उजागर होने के बाद सैन फ्रांसिस्को जाना पड़ता है. निर्देशक एलन वूडी के अनुसार ये कहानी एक महिला के एक समाज से दूसरे समाज में जाने की कहानी है. आलोचक और फ़िल्मों के शौकीनों को वूडी एलन की नई फ़िल्म का इंतज़ार है. यह फ़िल्म 26 जुलाई को अमरीका में 22 अगस्त को नीदरलैंड में रिलीज़ होगी.
दि वुल्वरिन
इमेज कैप्शन, द वुल्वरिन: एक्स-मेन सीरीज की छठी फ़िल्म से वुल्वरिन की वापसी हो रही है और इस बार उसे जापान में लड़ना है. इस सीरीज की पिछली फ़िल्म एक्स मेनः द लास्ट स्टैंड थी. यह फिल्म ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी में 25 जुलाई और अमरीका में 26 जुलाई को रिलीज होगी.
ऑस्टिनलैंड
इमेज कैप्शन, ऑस्टिनलैंड: इस फ़िल्म में केरी रसेल ने न्यूयॉर्क में रहने वाली जेन की भूमिका निभाई है. इस फ़िल्म में जेन ऑस्टिन के उपन्यास प्राइड ऐंड प्रिजुडिस की पृष्ठभूमि को आधार बनाया गया है लेकिन यह बिल्कुल अलग तरह की फ़िल्म है. यह फ़िल्म अमरीका में 16 अगस्त को रिलीज़ हो रही है.
ओनली गॉड फॉरगिव
इमेज कैप्शन, ओनली गॉड फॉरगिव: जब इस फ़िल्म को कान फिल्म महोत्सव में दिखाया गया तब इसे लेकर काफी चर्चा हुई थी. अब यह देखना होगा कि दर्शकों को यह कितनी भाती है. यह फ़िल्म 18 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी में, अमरीका में 19 जुलाई को और ब्रिटेन में 2 अगस्त को रिलीज़ होगी.
आंट देम बॉडिज़ सेंट्स
इमेज कैप्शन, आंट देम बॉडिज़ सेंट्स: इस फ़िल्म को सनडैंस फिल्म फेस्टिवल में काफ़ी सराहना मिली थी. इसे वहां ग्रैड ज़्यूरी अवॉर्ड भी मिला था. निर्देशक लेविड लॉवरी की यह फ़िल्म अमरीका में 16 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है.
लवलेस
इमेज कैप्शन, लवलेस: यह फ़िल्म एरिक डैनविले की जीवनी ‘द कंप्लीट लिंडा लवलेस’ पर आधारित है. यह एक ऐसी महिला की कहानी है जो 1972 की पॉर्न फ़िल्म 'डीप थ्रोट' से मशहूर हुईं. यह फ़िल्म 9 अगस्त को अमरीका में, 23 अगस्त को ब्रिटेन में रिलीज़ होगी.