शादी की तैयारियों में व्यस्त कटरीना कैफ़

कटरीना कैफ़
इमेज कैप्शन, कटरीना कैफ़, अपनी बहन की शादी की तैयारियों में व्यस्त हैं.

सलमान ख़ान को मिली हरी झंडी, श्रीदेवी ने लगाया अर्धशतक और कटरीना कैफ़ व्यस्त हैं शादी की तैयारियों में. आज मनोरंजन जगत की झलकियां मुंबई डायरी में.

कटरीना की ख़रीदारी

बीते दिनों स्पेन मे छुट्टियां मनाने के बाद अब कटरीना कैफ़ अपनी छोटी बहन नताशा की शादी की तैयारियों में जुट गई हैं.

इसके लिए उनका पूरा परिवार लंदन से मुंबई आया हुआ है.

यहाँ सब शादी की ख़रीदारी में लगे हुए हैं. कटरीना अपनी बहन नताशा के शादी के जोड़े के सिलसले मे फैशन जगत के नामी डिज़ाइनरों से मिल रही हैं.

मिल गया सलमान को वीज़ा

पहली बारी में ब्रिटेन जाने की वीज़ा अर्जी ख़ारिज होने के बाद अब ख़बरों के मुताबिक़ सलमान ख़ान का वीज़ा स्वीकार कर लिया गया है. सलमान अपनी अगली फिल्म 'किक' की शूटिंग के लिए भारत से लंदन के लिए रवाना होंगे.

ब्रिटेन में 'किक' की शूटिंग पहले से ही चल रही है. फ़िल्म में रणदीप हुडा और जैकलीन फ़र्नांडिस भी हैं. सलमान को अपना हिस्सा शूट करके 18 अगस्त तक वापस भारत आना होगा. क्योंकि उसके बाद 'हिट एंड रन' केस के सिलसिले में उनकी अदालत में पेशी है.

श्रीदेवी का अर्धशतक

अपनी बेटी के साथ श्रीदेवी. 12 अगस्त को श्रीदेवी 50 साल की हो गईं.
इमेज कैप्शन, अपनी बेटी के साथ श्रीदेवी. 12 अगस्त को श्रीदेवी 50 साल की हो गईं.

अभिनेत्री श्रीदेवी पिछले चार दशकों से फ़िल्मों से जुड़ी हुई हैं. 13 अगस्त को श्रीदेवी 50 साल की हो गईं. और उनके पति इस उपलक्ष्य में उनके लिए एक पार्टी का आयोजन कर रहे हैं.

पिछले साल ही गौरी शिंदे की फ़िल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' से श्रीदेवी ने 15 सालों के बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी.

फ़िल्म कामयाब भी रही और श्रीदेवी को उनके अभिनय के लिए कई पुरस्कार भी मिले.

हाल ही में एक कार्यक्रम मे जब श्रीदेवी से पूछा गया कि क्या वो अपनी हम उम्र अभिनेत्रियों की तरह सपोर्टिंग रोल करेंगी तो श्रीदेवी ने साफ़तौर पर मना करते हुए कहा, "फिलहाल मेरा सहकलाकार के रोल करने का कोई इरादा नहीं है."

श्रीदेवी के निर्माता पति बोनी कपूर 80 के दशक में आई श्रीदेवी की सुपरहिट फ़िल्म 'मि. इंडिया' के सीक्वल पर काम कर रहे हैं.

(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)