जन्मदिन के दिन होगी मनोज कुमार की सर्जरी

- Author, मधु पाल
- पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
हिंदी फ़िल्मों के जाने माने अभिनेता और निर्देशक मनोज कुमार को मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां बुधवार को उनका ऑपरेशन होना है.
17 जुलाई को कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराए गए मनोज कुमार को गॉल ब्लैडर में पथरी है.
अस्पताल के कार्यकारी निदेशक राम नारायण ने बीबीसी को बताया कि उन्हें गॉल ब्लैडर में जलन और गॉल स्टोन की समस्या है जिसके लिए बुधवार को उनकी सर्जरी होगी.
बुधवार को ही उनका 76वां जन्मदिन है.
देश भक्ति फ़िल्मों के खास तौर से जाने जाने वाले मनोज कुमार को 'भरत कुमार' भी कहा जाता है. वो रूपहले पर्दे पर अपनी ख़ास अभिनय शैली के लिए जाने जाते हैं.
क्रांति, हरियाली और रास्ता, वो कौन थी, पूरब और पश्चिम, पत्थर के सनम उनकी कुछ बेहद सफल फ़िल्मों में शामिल हैं. उन्होंने कई फ़िल्मों का निर्देशन भी किया.
भारत सरकार ने उन्हे 1992 में पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं</bold>












