किशोर दा पर फ़िल्म से मधुबाला की बहन चिंतित

मुग़ल-ए-आज़म
इमेज कैप्शन, मधुबाला अपने परिवार की पांचवी संतान थी.
    • Author, वैभव दीवान
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

मशहूर गायक किशोर कुमार के जीवन पर आधारित एक फिल्म बनाई जा रही है जिसे अनुराग बासु निर्देशित करने जा रहे हैं. फिल्म में किशोर कुमार का रोल रणबीर कूपर निभाएंगे.

पिछले साल अनुराग और रणबीर की आई थी जिसने अवार्ड समारोहों में काफी तारीफ बटोरी.

बहरहाल, किशोर कुमार पर बनने वाली ये फिल्म शुरु होने से पहले ही अभिनेत्री मधुबाला की बहन मधुर भूषण के लिए चिंता का विषय बन गई है.

किशोर कुमार की पत्नी रहीं मधुबाला की बहन मधुर भूषण ने कहा है कि ये फिल्म बनाने से पहले उन्हें लिखित गारंटी चाहिए कि फिल्मकार उनकी बहन के चरित्र को आपत्तिजनक तरीके से प्रस्तुत नहीं करेंगे.

किशोर कुमार, रणबीर कपूर
इमेज कैप्शन, किशोर कुमार के रोल में रणबीर कपूर नज़र आएंगे

इससे पहले एक राष्ट्रीय अख़बार ने ये ख़बर छापी थी कि मधुर भूषण ने फ़िल्म की शूटिंग रुकवाने की धमकी दी है.

बीबीसी से बातचीत में मधुर ने स्पष्ट किया कि उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है और अख़बार ने उनके वक्तव्य को गलत तरीके से छापा.

मधुर कहती है "मैं सिर्फ रणबीर कपूर और अनुराग बासु से मिलना चाहती हूं और ये सुनिश्चित करना चाहती हूं कि मेरे बहन का चित्रण घटिया तरीके से न किया जाए."

किशोर कुमार की प्रिय पत्नी

मधुबाला
इमेज कैप्शन, 35 साल की उम्र में मधुबाला की मृत्यु हो गई थी

वहीं बीबीसी से बात करते हुए अनुराग बासु ने कहा "मधुर को ऐसा क्यों लगता है कि उनकी इजाज़त के बगैर ये फिल्म बनाई जाएगी. हमने किशोर कुमार के परिवार से भी मंजूरी ली है. ये तो एक ज़रुरी प्रक्रिया है."

अनुराग कहते हैं "मधुर को ऐसा क्यों लग रहा है कि ये फिल्म किशोर और मधुबाला की कहानी है. मुझे तो ये भी नहीं पता कि उनके बीच में जो सीन लिखे गए हैं वो फिल्म में रहेंगे भी या नहीं."

वहीं मुधर का ये मानना है कि मधुबाला के बिना ये फिल्म नहीं बन पाएगी क्योंकि किशोर कुमार की चार पत्नियों में से मधुबाला उन्हें सबसे प्रिय थीं.

जब बीबीसी ने मधुर से उनके इस डर के बारे में जाना चाहा तो जवाब मिला "बहुत सारे चैनल ने मधुबाला की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम किए जिसमें उनका नाम किसी हाजी मस्तान और पता नहीं किस-किस से जोड़ा गया."

अनुराग बासु
इमेज कैप्शन, अनुराग कहते हैं कि मधुर भूषण की अनुमति के बगैर फिल्म में मधुबाला की बात करना मुमकिन ही नहीं है

मधुर कहती हैं, "यहां तक की दिलीप कुमार से मधुबाला के अलगाव और बाद में उनकी मौत का कारण अब्बू को बताया जाता है जिसे सुनकर बहुत बुरा लगा. हां वो दिलीप कुमार से प्यार करती थीं, इसमें गलत क्या है. बहुत सारी लड़कियां उन पर मरती थीं."

मैं उनकी बेटी जैसी हूं

अपनी बहन के बारे में बात करते हुए मधुर ने कहा "47 साल हो गए मधुबाला को गुज़रे. मैं उनकी बेटी समान हूं. हम भाई-बहनों में वो पांचवे नंबर पर थी और मैं ग्याहरवें. उनके बारे में कुछ भी गलत नहीं सुन पाऊंगी."

मधुर ने बताया कि एक टीवी चैनल ने भी मधुबाला के ऊपर एक सीरीज़ बनाई थी जिससे पहले उनसे लिखित अनुमति ली गई थी.

किशोर कुमार और मधुबाला की शादी 10 साल चली. इस बीच उन दोनों के बीच अलगाव की ख़बरें भी आईं जिसके बारे में मधुर कहती हैं कि पति-पत्नी के बीच झगड़े होते ही हैं लेकिन इससे किसी के चरित्र पर आंच नहीं आनी चाहिए.

27 साल की मधुबाला के दिल में छेद पाया गया था और वो गंभीर रुप से बीमार पड़ने के बाद 35 साल की उम्र में मधुबाला का देहांत हो गया था.

(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi?hc_location=timeline#!/bbchindi?fref=ts" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)